Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने तो धूम ही मचाकर रख दी है. भोजपुरी फिल्म फसल का ये गाना यूट्यूब पर ऐसी रफ्तार पकड़े हुए है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हम बात कर रहे हैं आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के भोजपुरी गाने मरून कलर सड़िया की. बात सिर्फ यूट्यूब की नहीं है, ये गाना इंस्टाग्राम की रील पर भी नंबर वन बना हुआ है. इस गाने में भोजपुरी के जुबली स्टार निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की सादगी को खूब पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब के चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ है. सिर्फ लाइक्स के मामले में ही गाने ने 1.2 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. फिल्म के व्यूज की बात करें तो 16 करोड़ (160 मिलियन) के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है. उम्मीद है कि अब जब भी आप ये गाना इस चैनल पर देखेंगे. इस गाने को गाया कल्पना पटवारी और नीलकमल सिंह ने गाया है. म्यूजिक ओम झा और आर्या शर्मा का है. मरून कलर सड़िया फसल मूवी का सॉन्ग है जिसे पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग
दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे के भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की खासियत ये है कि गाना पूरी तरह से भोजपुरी कल्चर में रचा बसा है. इस गाने में सुख दुख की बात भी है और अलग अलग परिस्थितियों में हौसला बनाए रखने का जज्बा भी है. एक किसान किस तरह संघर्षों के बीच हंसता मुस्कुराता है और अपने खेतों से प्यार करता है. इसकी पूरी कहानी इस गाने में बहुत खूबसूरती से दिखाई गई है.
भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक कमेंट आया है कि ऐसे सॉन्ग ही भोजपुरी की इमेज को अच्छा कर सकते हैं. लवली सॉन्ग. पहली बार किसी लेटेस्ट सॉन्ग ने कॉम्प्लिमेंट देने पर मजबूर कर दिया. वहीं एक ने मरून कलर सड़िया गाने के सिंगर की तारीफ की है और लिखा है, भोजपुरी के कीचड़ में खिला अकेला एक कमल हैं वो सिर्फ नीलकमल हैं.
सरफिरा मूवी रिव्यू