Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया की जोड़ी ने विदेश की फिजाओं में घोली देहाती गंध, आम्रपाली-निरहुआ के रोमांस ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा

मरून कलर सड़िया फेम जोड़ी दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रखा है. ये गाना संयोग फिल्म का तोहर अखियां शराबी है जिसने विदेशी फिजाओं में देहाती रोमांस की गंध फैला दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मरून कलर सड़िया जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया वीडियो
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Aamrapali Dubey and Nirahua love story in london: मरून कलर सड़िया फेम जोड़ी दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे के तो कहने ही क्या. ये जोड़ी जब भी साथ आती है तो कहर बरपा जाती है. आपने इस जोड़ी को अकसर गांव-देहात की कहानियों में देखा होगा. लेकिन अगर यही जोड़ी विदेश की फिजाओ में देहाती गंध घोल दे तो क्या कहने. अब यही जोड़ी खेत खलिहानों से निकलकर विदेश की सैर करने पहुंच गई है. खास बात ये है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ विदेश में भी अपनी देसी महक के साथ ही दिखाई दे रहे हैं.  उनके इस भोजपुरी सॉन्ग को भी पब्लिक का खूब प्यार मिल रहा है.

दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी सॉन्ग के बोल हैं तोहर अखियां शराबी. ये गाना कुछ ही घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. आप इस गाने को कैप्टन वॉच हिट्स नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस गाने में दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे का हाथ थाम कर विदेश की गलियों में सैर करते दिखते हैं. कभी दोनों आइसक्रीम खाकर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं तो कभी बातें करते हैं. गाने में दिनेश लाल निरहुआ, आम्रपाली दुबे की आंखों में खोए दिखते हैं और फिर पूरा रोमांटिक सॉन्ग उनके ख्यालों में होता है. गाने में विदेश की कई खूबसूरत लोकेशन्स दिखाई गई हैं.

मरून कलर सड़िया जोड़ी का तोहर अखियां शराबी भोजपुरी सॉन्ग

इस आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए आठ घंटे हो चुके थे. इतनी कम देर में ही गाने को 35 हजार हिट्स मिल चुके थे. इस पेयर के फैन गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये गाना आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ की फिल्म संयोग का गाना है. जिसे गाया है विजय चौहान ने. गाने के लिरिक्स लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने और संगीत से इसे खूबसूरत बनाया है राजन मिश्रा ने.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Bihar SIR: Aadhar Card पर आदेश देते हुए SC ने क्या-क्या कहा? | Bihar News