इस एक्ट्रेस पर जान छिड़कते थे बड़े-बड़े सुपरस्टार, पति से मिला धोखा तो सिखाया सबक, बोली- मैंने भी चलाया अफेयर लेकिन...

इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शादी के लिए प्रपोज कर चुके थे. लेकिन इसने अपनी मर्जी के शख्स से शादी की. लेकिन उनकी शादी में एक ऐसा भी दौर आया जब दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुमताज एक समय सिनेमा इंडस्ट्री पर राज करती थीं
नई दिल्ली:

बीते जमाने की एक्ट्रेस मुमताज एक समय सिनेमा इंडस्ट्री पर राज करती थीं. उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. वैसे तो मुमताज उस दौर के लगभग सभी बड़े एक्टर्स की हीरोइन बनीं. लेकिन राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और फिरोज खान के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद दी गई. कहा जाता है कि उनके शुरुआती फिल्मों के हीरो दारा सिंह, शम्मी कपूर और फिरोज खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन उन्होंने सभी का प्रपोजल ठुकरा कर 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार राजेश खन्ना भी उन्हें काफी पसंद करते थे और उन्हें अपना दाहिना हाथ मानते थे. मुमताज की शादी पर राजेश खन्ना खूब रोए थे.

मुमताज ने करियर के पीक पर शादी कर के सबको चौंका दिया था. बाद में उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और लंदन चली गईं. हालांकि उनकी शादीशुदा लाइफ में परेशानियां तब आई, जब उन्हें पता चला कि उनके पति का किसी से अफेयर है. मुमताज ने एक बार अपने वैवाहिक जीवन पर खुल कर बात की थी और उन्होंने बताया था कि उनके पति मयूर माधवानी की बेवफाई के बारे में पता चलने के बाद वह टूट गई थी. पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया था कि जब उनके पति मयूर ने अपनी बेवफाई का खुलासा किया, तो उन्हें अकेलापन महसूस होने लगा और वे बेहद दुखी हो गईं. उन्होंने बताया कि वे भारत आईं और उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिला, जिसने उन्हें इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद की. हालांकि यह एक छोटा दौर था, जो जल्द ही गुजर गया.

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस घटना के बाद मुझे अकेलापन महसूस होने लगा. मैं थोड़ी रुबाबवाली थी. मुझे दुख हुआ इसलिए मैं भारत आ गई. जब आप कांटों के बीच होते हैं और कोई गुलाब लेकर आता है, तो आप बहक जाते हैं, लेकिन यह बस एक अस्थायी दौर था, जो जल्द ही खत्म हो गया. मुमताज ने आगे बताया कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके पति मयूर अब भी उनसे प्यार करते हैं और अगर वह जरा भी बीमार पड़ जाती हैं, तो वह उनके लिए मौजूद रहते हैं और हर तरह से उनका ख्याल रखते हैं.

उसी बातचीत में मुमताज ने अपने पति मयूर के अफेयर के बारे में कहा था, पुरुषों के बीच अफेयर होना आम बात है. उन्होंने बताया कि उनके पति का एक को छोड़कर कोई अफेयर नहीं था. हालांकि, वह उनका सम्मान करती हैं, क्योंकि उन्होंने खुद इसके बारे में बताया था. मुमताज ने याद किया और बताया कि उन्हें अमेरिका में एक लड़की से लगाव हो गया था. बाद में वह रिश्ता खत्म हो गया था. उनके पति ने उनसे कहा कि मैं तुम्हें कभी छोड़ नहीं सकता. मैं तुम्हारा सम्मान करता हूं. मुमताज ने बताया कि यह अब एक भूली हुई कहानी है. उन्होंने कहा कि उनके पति उनसे प्यार करते हैं और उनके साथ रानी की तरह व्यवहार करते हैं और कभी भी उन्हें किसी चीज के लिए इंतजार नहीं करवाते.

बता दें कि मुमताज ने 11 साल की उम्र में ही बड़ी स्टार बन गई थीं. उन्होंने 1958 की फिल्म सोने की चिड़िया से अपने करियर की शुरुआत की थी. राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई हिट  फिल्में दी. मुमताज ने ‘दो रास्ते', ‘आप की कसम', ‘प्रेम कहानी', ‘दुश्मन', ‘रोटी', ‘फौलाद', ‘आंधी और तूफान', ‘टार्जन एंड किंगकॉन्ग', ‘बॉक्सर', ‘जवान मर्द' जैसी करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और इनमें से अधिकतर सफल रहीं.

उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हैं. उनकी एक बेटी नताशा की शादी एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है. आपको बता दें कि मुमताज को साल 2002 में 52 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गईं. वह अब अपने हेल्थ और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं. अब भी वह बेहद खूबसूरत और फीट दिखती हैं. वह अब लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं, लेकिन वह अक्सर इंडिया भी आती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Fazilpuria Firing Case: राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस में गैंगस्टर सरधानिया की गिरफ्तारी