Mamta Kulkarni: फोटोशूट पर मचा था बवाल, अंडरवर्ल्ड संग जुड़ा नाम, एक्ट्रेस की देखें बेस्ट PICS

सलमान खान से लेकर गोविंदा और सनी देओल तक ममता कुलकर्णी उस दौर के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. आज भले ही ममता फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें आज भी उनका फैन बना देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ममता कुलकर्णी की बेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

नब्बे के दशक की एक ऐसी अभिनेत्री, जो अपने समय की दूसरी अभिनेत्रियों से काफी आगे थीं. ग्लैमरस अदाएं और अपने बेबाक अंदाज की वजह से ममता कुलकर्णी उस दौर की एक ऐसी अदाकारा के तौर पर जानी जाती थीं, जो एक सेंसेशन बन गई थीं. मासूम सा चेहरा, घने काले बाल और नशीली आंखें ममता अपने हुश्न से लाखों को दीवाना बनाती थीं. सलमान खान से लेकर गोविंदा और सनी देओल तक ममता कुलकर्णी उस दौर के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. आज भले ही ममता फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें आज भी आपको उनका फैन बना देंगी.

अपने बेबाक अंदाज की वजह से ममता विवादों में भी घिर जाती थीं. 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा कर ममता कुलकर्णी विवादों में आ गई थीं.

ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता को केन्या एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Advertisement

अब ममता ग्लैमर की दुनिया से दूर हो चुकी हैं और एक साध्वी बन चुकी हैं. कभी ग्लैमर की परिभाषा रहीं ममता का लुक आज एकदम बदल गया है.

Advertisement

ममता ने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन' नाम से एक बुक लिखी है. उनका कहना है कि वह ईश्वर के काम के लिए पैदा हुई हैं.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India