90's की टॉप एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की हूबहू कॉपी है ये लड़की, VIDEO देख फैन्स भी खा गए धोखा, बोले- कोई इतना कैसे मिल सकता

सोशल मीडिया पर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस लड़की को देखने के बाद फैन्स कह रहे हैं कि किसी का चेहरा किसी से इतना कैसे मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ममता कुलकर्णी की हमशक्ल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल ममता कुलकर्णी ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को अपना फैन बना लिया था. उनका बिंदास अंदाज और ग्लैमरस अदाओं ने उन्हें उस दौर की लेडी सुपरस्टार बना दिया. लेकिन इस सफलता के साथ ही उनके साथ विवादों का नाता भी रहा और फिर वह धीरे-धीरे बॉलीवुड ने गुम हो गईं. लेकिन हाल में ममता कुलकर्णी की एक हमशक्ल का वीडियो देख फैंस को एक बार फिर उनकी याद आ गई. ममता कुलकर्णी की इस हमशक्ल को देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं.

ममता कुलकर्णी से मिलता है चेहरा

नेहा रॉय नाम की इस महिला को देख आपको भी 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की याद आ जाएगी. बालों से लेकर चेहरा और आंखें, ये महिला ममता कुलकर्णी से काफी मिलती जुलती हैं. वीडियो में ये ममता कुलकर्णी की ये हमशक्ल सलमान खान और रानी मुखर्जी के गाने हटा सावन की घटा पर इनएक्ट करती नजर आ रही हैं.

फैंस खा गए धोखा

इस वीडियो को हजारों पर बार देखा जा चुका है और ममता कुलकर्णी के फैंस को वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप हूबहू ममता कुलकर्णी की तरह लग रही हैं. वहीं कुछ ने कहा कि ममता, आपसे काफी खूबसूरत हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, डिट्टो ममता कुलकर्णी. वहीं दूसरे ने लिखा, कोई भी धोखा खा जाए. जबकि एक यूजर ने लिखा, ममता कुलकर्णी जी आपसे काफी खूबसूरत हैं. एक अन्य ने लिखा, आंखों और होंठ बिल्कुल भी उनकी तरह हैं. 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में लीड रोल में थे नाना पाटेकर, डिस्ट्रीब्यूटर्स को पता चला तो खरीदने से किया था इनकार, रिलीज हुई तो बनी ब्लॉकबस्टर

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?