महिमा चौधरी की बेटी ने तोड़े क्यूटनेस के सारे रिकॉर्ड, 17 साल में हुईं इतनी लंबी और खूबसूरत, लोग बोले- सबसे सुंदर स्टार किड

आर्यना चौधरी की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें उन्होंने सभी स्टार किड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिमा चौधरी की बेटी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड के स्टार किड्स की चर्चा हर जगह है. चाहे काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन हो या फिर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी. इन स्टार किड्स ने न सिर्फ लाइमलाइट बटोरी है बल्कि इनमें लोग बॉलीवुड का कल तलाशने लगे हैं. इस बीच एक स्टारकिड हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हम आज उनकी बात कर रहे हैं. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की बेटी आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) खूबसूरती में मां महिमा चौधरी की ही तरह है. मासूमियत से लबरेज चेहरा, खूबसूरत आंखें और दिल चुरा लेने वाली स्माइल महिमा की बेटी आर्यना को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

आर्यना को हाल ही में अपनी मां महिमा चौधरी और दोस्तों के साथ वेकेशन पर देखा गया था. वेकेशन की एक वीडियो को महिमा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था, "एक ट्विस्ट के साथ वेकेशन. फ्लाइट्स से दूर रही? नहीं. बहुत सारे टेक ऑफ और लैंडिंग को देखा. कितना खूबसूरत नजारा था". दरअसल, महिमा ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें देखा जा सकता था कि उनके होटल रूम से रनवे दिख रहा था. वीडियो में आर्याना भी नजर आ रही थीं, जो अब बिलकुल अपनी मां की तरह दिखने लगी हैं.

Advertisement

आर्यना चौधरी (Mahima Chaudhry Daughter Photo) कुछ समय पहले अपनी मां महिमा के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं. इस दौरान एक इंटरव्यू में जब आर्यना से पूछा गया कि क्या वह भी अपनी मम्मी की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा था कि हां बिलकुल वे अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. वहीं उन्होंने महिमा के बारे में कहा था कि उन्हें लगता है वह एक सेलिब्रिटी के साथ रह रही है, जो उनकी मां भी हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
New Year 2025: कहीं आतिशबाजी तो कहीं जमकर पार्टी, दुनिया ने ऐसे किया नए साल का स्वागत | NDTV Lead