परदेश की गंगा की बेटी को क्या आपने देखा, मासूमियत देख कर मर मिटे फैंस, बोले- मम्मी से भी बड़ी स्टार बनेगी

महिमा चौधरी की बेटी अब खूबसूरती में अपनी मां समेत कई एक्ट्रेस से आगे निकल चुकी हैं. देखें वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोरियन ब्यूटी महिमा चौधरी की बेटी की हो रही तुलना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी के चेहरे पर आज भी वही चार्म है, जो आज से 28 साल पहले था. साल 1997 में शाहरुख खान की फिल्म परदेस से हिट बॉलीवुड डेब्यू करने वाली महिमा आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब तो एक्ट्रेस की बेटी भी बड़ी हो गई है, जो खूबसूरती में अपनी मां से जरा भी कम नहीं हैं. दरअसल, महिला को हाल ही में अपनी बेटी आर्यना चौधरी के साथ रेखा की फिल्म उमराव जान की री-रिलीज के मौके पर हुई स्पेशल स्क्रीनिंग पर देखा गया था. यहां जिस किसी ने भी महिमा की बेटी को देखा बस देखता ही रह गया. एक्ट्रेस की बेटी अब फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं...

महिमा चौधरी की बेटी

बी-टाउन पार्टी हो या फिर किसी नई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग महिमा अपनी बेटी आर्यना के साथ ही नजर आती हैं. अब हाल ही में हुई उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग पर महिमा बेटी को लेकर पहुंची थी. यहां आर्यना मिनी ड्रेस में नजर आई थीं और किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. आर्यना ने लाइट ग्रे रंग की एक वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी और बालों को बार्बी डॉल की तरह माथे गिराया हुआ था. वहीं, पैरों में जुराब के साथ क्लासिक लुक वाली हाई-हील सैंडल पहनी हुई थी. आर्यना का यह लुक देख ज्यादातर लोगों ने उन्हें कोरियन ब्यूटी कहा था और साथ ही पूछा था कि वह कब तक बॉलीवुड में आएंगी. चलिए अब जानते हैं क्या महिमा की बेटी हीरोइन बनेंगी या नहीं?
 

एक्ट्रेस बनेंगी महिमा चौधरी की बेटी?

गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक इवेंट में जब आर्यना मां महिमा के साथ पहुंचीं थी, तो उनसे उनके करियर के बारे में सवाल किया गया था. आर्यना से पूछा गया था कि क्या वह अपनी मां महिमा की तरह हीरोइन बनना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस की बेटी ने जवाब देते हुए कहा था, 'हां, मैं भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हूं, मैं एक सेलिब्रिटी यानी मेरी मां के साथ रहती हूं, जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त और गाइड भी हैं'. आपको बता दें, महिमा की बेटी अब 18 साल की हो चुकी हैं और एक अच्छा मौका मिलने पर वह बॉलीवुड डेब्यू जरूर करेंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket