कैंसर से जंग लड़ रहीं महिमा चौधरी ने बेटी अर्याना के जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत THROWBACK VIDEO, देखते ही आप भी हो जाएंगे इमोशनल...

हाल ही में महिमा चौधरी ने अपने बेटी अर्याना के जन्मदिन पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कभी वे मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. तो कभी वे केक खाती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैंसर से जंग लड़ रही महिमा चौधरी ने बेटी अर्याना के जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत video
नई दिल्ली:

महिमा चौधरी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं उनका स्टाइल और उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. फिल्म 'परदेस' हो या 'धड़कन' महिमा चौधरी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा इम्प्रेस करती आई हैं. वहीं हाल ही में महिमा ने आप बीती अपने फैन्स के साथ साझा की थी. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बताया था कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने बाल भी खो दिए हैं. वहीं उनके फैन और सेलेब्स उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. 

हाल ही में महिमा चौधरी ने अपने बेटी अर्याना के जन्मदिन पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कभी वे मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. तो कभी वे केक खाती दिखाई दे रही हैं. वे अपनी बेटी के जन्मदिन को धूमधाम से मना रही हैं. महिमा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ आए दिनों तस्वीरें शेयर करती हैं. दोनों मां बेटी का बॉन्ड तस्वीरें और वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

इस वीडियो को देखने को बाद फैन्स महिमा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप सच में काफी इंस्पायरिंग है. तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा भले आज आपने अपने बाल खो दिए हों, लेकिन आप आज भी उनती ही प्यारी हैं क्योंकि आपका दिल साफ है. बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

VIDEO: सोशल मीडिया में मशहूर होने का खेल एस्केप लाइव

Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG