महाभारत में अर्जुन का बेटे अभिमन्यु का आज बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख दंग रह गए फैन्स 

अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले जिबरान खान का लुक एक दम बदल गया है. हाल ही में उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने वाली 6 पैक एब्स की तस्वीरें देख फैन्स हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाभारत में अर्जुन का बेटा अभिमन्यु का आज बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

महाभारत के शुरू होते ही किसी की भी आंखें टीवी पर से हटने का नाम नहीं लेती थीं. हर एक किरदार ने महाभारत ने जान डाल दी थी वहीं सभी को अर्जुन का किरदार और अंदाज बेहद पसंद आया था बता दें कि अर्जुन का किरदार शहीर शेर ने निभाया था. वहीं उनके बेटे अभिमन्यु का किरदार जिबरान खान ने निभाया था. बता दें कि जिबरान का लुक एक दम बदल गया है, उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख अच्छे अच्छो के होश उड़ गए हैं. 


हाल ही में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले जिबरान खान का लुक एक दम बदल गया है. हाल ही में उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने वाली 6 पैक एब्स की तस्वीरें देख फैन्स हैरान रह गए हैं. कभी वे शर्ट लेस फोटो क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं तो कभी वे फैशन फोटोशूट करवाते दिख रहे हैं. उनका अंदाज और स्टाइल देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा सर आप तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा वाह क्या बात है. 

आपको बता दें कि जिबरान काफी पॉपुलर एक्टर बन गए हैं. वे एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था. बता दें कि जिबरान कभी खुशी कभी गम फिल्म में भी नजर आ चुके है. वहीं वे ब्रह्मास्त्र फिल्म में चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर भी बने हैं.


Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | सिडनी अटैक पर Major Gaurav Arya का सन्न करने वाला खुलासा | Sydney terror attack