महाकुंभ वाली मोनालिसा की पहली इंटरनेशनल ट्रिप, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखा स्टार्स जैसा लुक

मोनालिसा ने कम समय में ऐसी फैन फॉलोइंग हासिल की है कि लोग उससे जुड़ी अपडेट पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. फिलहाल हम आपको मोना की इंटरनेशनल ट्रिप की झलक दिखाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोनालिसा का पहला इंटरनेशनल ट्रिप
नई दिल्ली:

महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की मदद से कुछ ही हफ्तों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब मोनालिसा बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू करेंगी. लेकिन नेटिजेन्स मोनालिसा की मदद करने के लिए सनोज को ट्रोल कर रहे हैं और उनका दावा है कि वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा सनोज ने हाल ही में मोनालिसा के बारे में एक अपडेट शेयर किया और बताया कि वह उनके साथ विदेश जा रही हैं. यह मोनालिसा की पहली इंटरनेशनल ट्रिप है.

मोनालिसा सनोज के साथ नेपाल गईं और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मोनालिसा और सनोज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में मोनालिसा नेपाल के लोगों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं और उनकी खुशी आपको उनकी मासूमियत पर फिदा कर देगी. सनोज ने अपने सोशल मीडिया पर नेपाल के लोगों का शुक्रिया अदा किया. 

उन्होंने नेपाल ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, मोनालिसा ने आज पहली बार विदेशी धरती पर कदम रखा जहां महापौर श्रीमती रीना कुमारी शाह ने माननीय मंत्री और सांसद श्री प्रभु शाह के साथ उनका स्वागत किया. हालांकि नेपाल हमें कभी विदेशी भूमि नहीं लगा लेकिन नेपाल होने के नाते इसे हमेशा विदेश ही माना जाएगा. कुंभ मेले के दौरान मैंने जो फैसला लिया, जिससे मोनालिसा को अपनी शिक्षा और एक्टिंग करियर में कदम रखने की इजाजत मिली. साथ ही उसकी पहली हवाई यात्रा और फिर महाशिवरात्रि पर नेपाल आना एक आम इंसान के लिए एक नए युग की शुरुआत जैसा है. 

Advertisement
Advertisement

उन्होंने यह भी कहा, इस बीच कुछ अनैतिक व्यक्तियों ने जिनका धर्म अपनी बहनों और बेटियों के साथ अनुचित संबंधों की अनुमति देता है, मेरे खिलाफ साजिश रची, मुझ पर झूठा आरोप लगाया और मुझे बदनाम किया. हालांकि जवाब में मैंने कानून का सहारा लिया और अपना काम जारी रखा. ये लोग एक लड़की के महत्व या हिंदू धर्म में एक महिला की दिव्य प्रकृति को नहीं समझते हैं. पॉपुलैरिटी के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करने और शालीनता की सभी सीमाओं को पार करने के बावजूद वे कुछ भी हासिल करने में असमर्थ रहे और मैं अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहा. हर हर महादेव.

Advertisement

कुछ ही समय में सनोज की पोस्ट वायरल हो गई और नेटिजेन्स ने कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, बधाई हो. मैंने आपको एक डीएम भेजा है. दूसरे ने लिखा, जीत निश्चित ♥️. एक और ने कहा, सर आपका कार्य बहुत सराहनीय है हम प्रशंसा करते हैं हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, सर आप बहुत अच्छे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: आज 4 बजे Nitish Cabinet का विस्तार, कौन होंगे शामिल, जानें हर डिटेल | BJP | PM Modi