माधुरी की हमशक्ल ने साजन फिल्म के गाने पर किया डांस, कुछ ने की तारीफ तो कुछ बोले - मीशो की माधुरी

माधुरी दीक्षित को तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन हम आज आपको उनकी एक हमशक्ल से मिलवाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माधुरी दीक्षित की नकल करती हैं मधु हनी
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज आईं और गईं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी रहीं जिन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ दी. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी इन्हीं एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. उन्होंने कई दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. जब डांस की बात आती है तो माधुरी दीक्षित का नाम सबसे ऊपर होता है. माधुरी की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. सोशल मीडिया पर आज भी लड़कियां उनके स्टाइल में तैयार होकर वीडियो बनाती नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर एक महिला माधुरी दीक्षित की नकल करती हैं और उनके गानों पर उनकी ही तरह डांस करने की कोशिश करती हैं. सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो कुछ कुछ माधुरी दीक्षित जैसी दिख रही हैं लेकिन उनका डांस धक धक धक गर्ल को छू भी नहीं पाया है.

माधुरी को करती हैं कॉपी

दरअसल इस महिला का नाम मधु हनी है जो माधुरी दीक्षित की ही तरह दिखती हैं. उनकी ही तरह कपड़े भी पहनती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें वो माधुरी दीक्षित के डांस को कॉपी करती दिख रही हैं. हालांकि माधुरी के लेवल तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. यही वजह है कि उनके डांस पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

माधुरी की तरह किया डांस

इस वीडियो में ये महिला माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन के हिट गाने तू शायर है, मैं तेरी शायरी... पर डांस कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो के साथ माधुरी दीक्षित का भी एक छोटा वीडियो साइड में लगाया है, इसमें माधुरी ने वही कपड़े पहने हैं जिन्हें पहनकर ये महिला डांस कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला माधुरी दीक्षित की अदाओं को भी कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

माधुरी की नकल पर लोगों ने किया ट्रोल

इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी मजेदार हैं. माधुरी के फैंस इस महिला को देखकर गुस्से में हैं. एक यूजर ने लिखा कि जल्दी भाग जाओ आपकी सच्चाई बताने वाले आते ही होंगे. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप माधुरी की तरह बिल्कुल भी नहीं लगतीं. कुछ लोग महिला को मीशो की माधुरी कहकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनकी इस कोशिश की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyundai Creta VS Tata Curvv Comparison Review और साथ ही Yamaha FZ-S FI का रिव्यू | NDTV Auto