हूबहू मधुबाला दिखने वाली इस लड़की का सोशल मीडिया पर धमाल, इनके आगे फेल हैं माधुरी और करिश्मा की डुप्लीकेट

हूबहू मधुबाला जैसी दिखने वाली ये लड़की सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रही है. इसे देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे, असली कौन और नकली कौन. यही नहीं, माधुरी और करिश्मा की हमशक्ल भी इसके सामने फेल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हूबहू मधुबाला की कॉपी है ये लड़की
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे टैलेंट भी वायरल होते हैं जो सितारों के हमशक्ल होते हैं और कई बार उनकी मिमिक्री करने में भी माहिर होते हैं. पॉपुलर स्टार्स के हमशक्ल तो बहुत जल्दी पॉपुलैरिटी हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के हमशक्ल काफी फेमस होते हैं. लेकिन गुजरे दौर के सितारों के हमशक्ल भी कुछ कम नहीं हैं. जिन्हें लोग उतना ही प्यार देते हैं. और उतनी ही तारीफ भी करते हैं. इंस्टाग्राम पर ऐसी ही एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर काफी फेमस हो रही है, जो हूबहू मधुबाला की तरह नजर आती है. इसकी एक झलक देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं. जिन के लिए ये यकीन करना मुश्किल है कि बी टाउन की सबसे दिलकश अदाकारा की भी कॉपी हो सकती है.

इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिलकुल मधुबाला की तरह नजर आ रही है. उसके बालों की बात करें या फिर उस की स्माइल की. ये इन्फ्लुएंसर कहीं कम पड़ती दिखाई नहीं देती. ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं प्रियंका कंडवाल. जो खूबसूरती ही नहीं अदाओं में भी मधुबाला को पूरी तरह कॉपी करती हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में उनका अंदाज देखकर शायद आप भी सोच में पड़ जाएं. जिसमें वो मधुबाला के हिट सॉन्ग अच्छा जी मैं हारी पर एक्ट करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देख फैन्स को अपनी फेवरेट हीरोइन की याद आ रही है.

Advertisement

मधुबाला की हमशक्ल के तौर पर प्रियंका कंडवाल अब सोशल मीडिया पर खासी फेमस हो चुकी हैं. प्रियंका कंडवाल खुद को अपने बायो में एक एक्ट्रेस बताती हैं. जिन्हें देखकर यूजर्स भी तारीफ कर रहे हैं. इतने शानदार तरीके से प्रियंका कंडवाल मधुबाला की एक्टिंग करती हैं कि उनके आगे यूजर्स को दूसरी एक्ट्रेस जैसे माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की डुप्लिकेट भी फेल ही नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो बिलकुल मधुबाला जैसी दिखती हैं. बहुत से अन्य यूजर्स की भी यही राय है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात