माधुरी दीक्षित की 200 पर्सेंट कॉपी है ये लड़की, वही स्माइल और आंखें देख फैन्स हुए हैरान, बोले- डॉक्टर नेने पहचानेंगे क्या?

सोशल मडिया पर माधुरी दीक्षित की हमशक्ल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उसकी स्माइल, आंखें और मासूमियत देख लोग हैरान हैं. इस हमशक्ल को देख उनके पति डॉक्टर नेने भी कंफ्यूज हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
माधुरी दीक्षित की तरह हूबहू दिखती है ये लड़की
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित की आज भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. माधुरी की हर एक अदा पर आज भी करोड़ों लोग जान देते हैं. डांस के मामले में माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं है. माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर मधु के नाम से फेमस इस लड़की को लोग माधुरी दीक्षित की हमशक्ल बताते हैं. इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें माधुरी की हमशक्ल कहलाने वाली मधु उनके जैस एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में नजर आ रही महिला बिलकुल माधुरी दीक्षित की तरह लग रही है. वीडियो में वह माधुरी के पॉपुलर गाने 'हमको आजकल है इंतजार' पर किलर एक्सप्रेशन दे रही है. इसमें वह बिलकुल माधुरी की तरह दिख रही है. साइड से मधु को देखने के बाद एक बार को आपके भी होश उड़ जाएंगे. हूबहू माधुरी की तरह दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. मधु का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके वीडियोज से भरा हुआ है.

Advertisement
Advertisement

मधु शर्मा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप एकदम माधुरी दिखती हो". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सेम टू सेम माधुरी दीक्षित". एक और यूजर लिखते हैं, "श्री रीम नेने पहचानें तो मानें". इस तरह से माधुरी की इस हमशक्ल के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board