एक्ट्रेस मधु की बेटी किआ का लेटेस्ट वीडियो वायरल, खूबसूरती भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी मिला प्यार, फैंस बोले- यंग मधु

अजय देवगन की 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से एक्ट्रेस मधु की छोटी बेटी किआ का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
madhoo daughter Keia shah Video: एक्ट्रेस मधु की छोटी बेटी किआ का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अजय देवगन की 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से एक्ट्रेस मधु ने फैंस के दिलों में जगह बनाई. इसके बाद रोजा, जेंटलमैन, दिलजले, ऐलान और योद्धा जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम किया. लेकिन कुछ समय बाद ही वह बॉलीवुड से दूर हो गईं. हालांकि अब वह एक्टिंग की दुनिया में वापस लौट चुकी हैं, जिसका अपडेट वह सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नजर आती हैं. लेकिन इन दिनों फैंस का ध्यान उनकी बेटी किआ शाह के लेटेस्ट वीडियो पर है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं भारत ही नहीं पाकिस्तान से भी अमेया की खूबसूरती को पसंद किया जा रहा है. 

हाल ही में पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें किआ एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल होकर लौटती नजर आईं थीं. इस दौरान वह रेड लहंगे में नजर आईं. वीडियो को देखते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की भरमार लगा दी. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया. एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान की ओर से ढेर सारा प्यार. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत सिंपल और खूबसूरत. 

पैपराजी के अलावा खुद एक्ट्रेस मधु ने छोटी बेटी किआ के साथ फोटो शेयर किया था, जिसमें दोनों मां-बेटी कैमरे की तरफ पोज देती हुई नजर आ रही थीं. फोटो देखकर फैंस ने लिखा, दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगाई थी. 

बता दें, एक्ट्रेस मधु ने 1999 में आनंद शाह से शादी की थी. वहीं उनकी दो बेटियां, अमेया और किआ शाह हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कन्नपन फिल्म में नजर आने वाली हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bhopal में बड़ी 'मछली' का 'मायालोक', 150 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर | Shubhankar Mishra