17 में किया बॉलीवुड डेब्यू, बाजीगर और रोजा जैसी फिल्में हुई ऑफर, 19 की उम्र में टूटी पहली शादी, बेटी को लेकर छोड़ा घर, अब...  

Made Bollywood debut at 17: बाजीगर और रोजा जैसी फिल्मों को रिजेक्ट करने वाली 90 के दशक की इस एक्ट्रेस को 19 की उम्र में पहली शादी टूटी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
17 की उम्र में 19 की उम्र में तलाक लिया था 90 के दशक की एक्ट्रेस ने
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रुकसार रहमान बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज और बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया. हालांकि डेब्यू के बाद से उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. हाल कुछ ऐसा हुआ कि वह फिल्म इंडस्ट्री और एक्टिंग करियर छोड़ने पर मजबूर हो गई. लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अपने करियर को फिर से खड़ा किया. इतना ही नहीं बेटी के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की. लेकिन जिंदगी के दूसरी शुरूआत में भी उनकी जिंदगी में कई मुश्किलें आईं, जिनका उन्होंने डटकर सामना किया. 

रुखसार रहमान केवल 17 साल की थीं जब उन्होंने दीपक आनंद की याद रखेगी दुनिया के साथ 1992 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. एक्ट्रेस के हीरो थे आदित्य पंचोली. हालांकि फिल्म कमर्शियल हिट साबित नहीं हुई. लेकिन एक्ट्रेस की सादगी और मासूम लुक ने फैंस का ध्यान खींचा, जिसके चलते उन्हें ऋषि कपूर के साथ इंतेहा प्यार की में काम करने का मौका मिला. 

Advertisement

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रुखसार रहमान ने खुलासा किया कि वह 17 साल की थीं और उसी वक्त स्कूल से निकलीं थीं. जब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला. कई लोगों ने सोचा उनकी किस्मत खुल गई और अब एक्टिंग करियर में सफल नाम कमाएंगी. लेकिन उनके पेरेंट्स को फिल्म इंडस्ट्री में उनका काम करना करियर का सही ऑप्शन नहीं लगा. वहीं उनकी शादी करा दी गई और एक्टिंग को अलविदा कहना पड़ा. इस दौरान उन्हें बाजीगर, रोजा और कई फिल्में ऑफर हुईं. रुखसार ने फिल्म मेकर फारुख कबीर के साथ शादी की. लेकिन 19 साल की शादी के बाद कपल ने तलाक लेने का फैसला किया. वह इससे टूट गई थीं. लेकिन इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस की बेटी ने उनका साथ दिया और उन्हें सपोर्ट किया.  

Advertisement

रुखसार की शादी टूटने की कगार पर आ गई. उस समय 19 साल की थीं. जब वह एक बेटी मां बनी. वहीं उन्होंने कदम उठाया और आठ महीने की बेटी के साथ भागने का फैसला किया. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यंग उम्र में तलाक के कारण उन्हें ताने सुनने पड़े. लेकिन उनके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, "एक रात, मैंने जितना संभव था, उतना सामान पैक किया और निकल पड़ी. मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी, सो रही थी, इस बात से अनजान कि हमारी जिंदगी बदलने वाली है. मैं खुद से पूछती रही, 'क्या मैं सही काम कर रही हूं?' लेकिन मुझे पता था कि मैंने सब कुछ करने की कोशिश की है." 

Advertisement

इसके बाद रुखसार अपने होमटाउन उत्तरप्रदेश बेटी के साथ चली गईं. जहां कपड़ों का एक बुटीक उन्होंने खोला. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने की चाहत के कारण उन्होंने यह बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि मुंबई में करियर बनाने के लिए बेटी को पेरेंट्स के पास छोड़ने का फैसला उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था. रुखसार ने कई ऑडिशन दिए और रिजेक्ट भी हुईं. लेकिन राम गोपाल वर्मा की 2005 में आई डी में उन्हें फिर से काम मिला. इसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा के प्यार का किरदार निभाया. जबकि इसके बाद डायरेक्टर के साथ दोबारा सरकार में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद उन्हें रोल मिलते रहे. अब वह अपने करियर में पहचान बना रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: चलती बस में Fire Accident से बचने का क्या है उपाय? जानिए | NDTV की मुहीम