लता मंगेशकर के गाने पर बच्ची का डांस देख हैरानी में पड़े लोग, छोटी सी उम्र में दिया कमाल का एक्सप्रेशन, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह छोटी सी उम्र में इतने मैच्योर एक्सप्रेशन दे रही है, जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्ची ने अपने डांस से जीत लिया सोशल मडिया यूजर्स का दिल
नई दिल्ली:

छोटे बच्चों की क्यूट सी शरारतें हर किसी को बहुत प्यारी लगती हैं. फिर उनका बोलने का तरीका हो या कुछ नया करना हो. बच्चों की हरकतों पर हर कोई दिल हार बैठता है. अगर छोटे बच्चे डांस करते हैं तो वो और भी प्यारे लगते हैं. एक छोटी बच्ची का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वो बच्ची डांस करते हुए इतनी प्यारी लग रही है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. खासकर जब बच्चे पुराने गानों पर डांस करते हैं तो उनके एक्सप्रेशन और मूव्स देखने लायक होते हैं. इस वीडियो पर अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

बच्ची ने किया डांस

वायरल वीडियो में छोटी बच्ची आजा वे माही गाने पर डांस करती नजर आ रही है. उसके डांस स्टेप और एक्सप्रेशन देखने वाले हैं. उसने शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई है साथ ही दो चोटियां की हुई हैं, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं की बच्ची गाने के बोल को समझ कर डांस कर रही है. फिर चाहे उसके ठुमके हों या फिर डांस स्टेप्स. यकीनन बच्ची के डांस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यह तो बोर्न टैलेंटेड है.

Advertisement


लोगों ने की डांस की तारीफ

इस बच्ची की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत बढ़िया डांस किया है बच्ची ने. दूसरे ने लिखा- एक नंबर डांस और बहुत क्यूट बेबी. एक ने लिखा- ओह मेरा प्यारा सा बच्चा. इस तरह के ढेर सारे कमेंट लोग कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है. बच्ची के डांस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News