मम्मी की रैम्प वॉक देखने के लिए फैशन शो में पहुंचे नन्हे बच्चे, एक बार नहीं बार-बार देखेंगे इस मशहूर एक्ट्रेस का वीडियो

Sunny Leone Ramp Walk Video: सनी लियोन का लेटेस्ट रैंप वॉक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके तीनों बच्चों ने लाइमलाइट लूट ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sunny leone ramp walk Video Viral: सनी लियोन को रैंप पर उनके बच्चों ने देखा
नई दिल्ली:

Sunny Leone Ramp Walk Video With Kids: सनी लियोन अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी निशा के नौंवे बर्थडे का फैमिली के साथ सेलिब्रेशन जब पैपराजी के साथ मनाया तो फैंस ने इंटरनेट यूजर्स ने उनकी खूब तारीफें कीं. वहीं अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल जोड़ा पहने रैंप पर वॉक करती हुई नजर आ रही है. खास बात यह है कि क्लिप में उनके बच्चे अपनी मां को देखने पहुंचे हैं, जो वायरल हो रहा है. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सनी पहले रैंप पर वॉक करती हुई नजर आती हैं. वहीं उनके बच्चे, अशर और नोआ रैंप वॉक पर उनके पास पति डैनियल वीबर के साथ पहुंचते हैं. इस खूबसूरत वीडियो को देख फैंस तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं और खूब प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. 

इससे पहले सनी लियोन ने अपने तीनों बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह पेस्टल थीम पार्टी को एन्जॉय करते हुए नजर आए थे. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बेटी निशा को बर्थडे विश किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे हमारी बेबी गर्ल निशा वीबर को. आप भगवान का दिया तोहफा हैं. भले ही तुम बड़ी होती जा रही हो, लेकिन तुम हमेशा हमारी बच्ची रहोगी! तुमसे प्यार करती हूं!!

गौरतलब है कि एक्ट्रेस सनी लियोन ने पति डैनियल के साथ 2017 में बेटी निशा को महाराष्ट्र के लातुर से गोद लिया था. वहीं दोनों सरोगेसी के जरिए ट्विन्स अशर और नोआ के पेरेंट्स 2018 में बने. 

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां