'हम आपके हैं कौन' के 'लल्लू' की बेटी Swanandi के आगे फेल हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस, खूबसूरती देख उड़े लोगों के होश, बोले- OMG !

लक्ष्मीकांत बेर्डे की बेटी स्वनंदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लक्ष्मीकांत की बेटी को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के कायल होते जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लक्ष्मीकांत बेर्डे की बेटी स्वनंदी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' एवरग्रीन है. लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. माधुरी दीक्षित और सलमान खान की केमिस्ट्री फिल्म में बहुत पसंद की गई थी. साथ ही फिल्म में 'लल्लू प्रसाद' का रोल निभाने वाले एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला था. हालांकि ये दिग्गज अभिनेता तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या आज भी कम नहीं हुई है. बता दें, लक्ष्मीकांत बेर्डे की दो शादियां हुई थीं. पहली शादी उन्होंने प्रिया अरुण और दूसरी शादी रूही बेर्डे से की थी. प्रिया अरुण और लक्ष्मीकांत बेर्डे की बेटी स्वनंदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लक्ष्मीकांत की बेटी को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के कायल होते जा रहे हैं. 

लक्ष्मीकांत बेर्डे की बेटी स्वनंदी बेर्डे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उन्हें यहां हजारों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. स्वनंदी की जो फोटो इस समय इंस्टाग्राम पर वायरल हुई है, उसमें उन्हें व्हाइट कलर के फ्रंट स्लिट ड्रेस में देखा जा सकता है. इस फोटो में उन्होंने फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ है. खुले बाल और खिलखिलाती स्माइल के साथ स्वनंदी इस फोटो में बहुत प्यारी लग रही हैं. उनका ओवरऑल लुक किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रहा है. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से भी ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही स्वनंदी बेर्डे की एक और फोटो लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है, जिसमें उनका देसी अवतार देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर में उनकी सादगी और उनकी किलर स्माइल लोगों का दिल जीत रही है. तो कैसी लगीं आपको लक्ष्मीकांत बेर्डे की प्यारी बेटी स्वनंदी बेर्डे? हमें कमेंट कर जरूर बताएं,

Advertisement

VIDEO: मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन


 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?