लारा दत्ता से खूबसूरती में चार कदम आगे है बेटी सायरा, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो तो हाइट और एक्स्प्रेशन के फैन हुए इंटरनेट यूजर्स

आपको बता दें कि लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ शादी की है. इन दोनों की एक बेटी भी है जो अब काफी बड़ी हो चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lara Dutta Daughter Video: बेटी के साथ कूल अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस लारा दत्ता
नई दिल्ली:

Lara Dutta shares Daughter Saira Video: सन 2000 में मिस यूनिवर्स बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लारा दत्ता ने अपने दौर में लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में की हैं. फिल्मों में एक्टिंग करने बाद लारा दत्ता ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया. फिलहाल खबर लारा दत्ता की बेटी को लेकर है. हाल ही में लारा दत्ता अपनी खूबसूरत और टीन एज बेटी सायरा के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आईं. उन्होंने अपनी बेटी के साथ कूल पलों को इंजॉय करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दे कि जिस तरह लारा बात ने अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया है उनकी बेटी भी खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

Advertisement

बेटी सायरा संग लारा दत्ता का कूल अंदाज

आपको बता दें कि लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ शादी की है. इन दोनों की एक बेटी भी है जो अब काफी बड़ी हो चुकी है. लारा दत्ता की बेटी अभी पढ़ाई कर रही है और लारा उसे काफी सपोर्ट करती हैं. मां बेटी की ये जोड़ी कई मौकों पर जमकर मस्ती करती हुई नजर आती हैं. ऐसे ही कुछ पलों को लारा ने वीडियो में तब्दील करके फैंस के साथ साझा किया है. इस वीडियो में लारा बेटी के साथ कूल अंदाज में दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है - गैटिंग स्कूल्ड बाय माई ऑलमोस्ट 13 ईयर ओल्ड कूल ट्रांसजेक्शन.

2003 में लारा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

Advertisement

लारा के करियर की बात करें 2003 में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी पहली फिल्म अंदाज रिलीज हुई थी. फिल्म हिट रही और लारा का करियर भी चल पड़ा. इसके अलावा लारा ने हाउसफुल, पार्टनर, डॉन 2, सिंह इस किंग, नो एंट्री, मस्ती, बिल्लू बारबर जैसी फिल्मों में काम किया है. लारा और महेश भूपति ने लंबी डेटिंग के बाद शादी की थी. लारा अभी भी फिल्मों में चुने हुए रोल्स कर रही हैं. फिल्म राजनीति और बेल बॉटम में भी उन्हें देखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया
Topics mentioned in this article