कुणाल खेमू की बेटी इनाया की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग, बोले- इसकी आंखें कितनी प्यारी है...देखें Video 

इनाया क्यूट तो हैं ही और उनकी क्यूटनेस पर भी लोग फिदा हैं, पर इस बार किसी और चीज ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोहा अली खान का बेटी के साथ वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अपने भाई तैमूर अली खान और जेह अली खान की तरह सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया भी बहुत पॉपुलर हैं. इनाया की तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी क्रम में इनाया का एक और वीडियो सामने आया है, जिस पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो में नन्ही इनाया अपनी मां सोहा अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं. इनाया क्यूट तो हैं ही और उनकी क्यूटनेस पर भी लोग फिदा हैं, पर इस बार किसी और चीज ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है. 

फिल्मी ज्ञान के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से इस क्यूट से वीडियो को शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इनाया कैसे अपनी मां का हाथ पकड़ धीरे-धीरे वॉक कर रही हैं. इस दौरान इनाया की नजरें पैपराजी पर भी बनी हुई हैं. हालांकि इस बार लोग इनाया की क्यूटनेस को छोड़ उनकी खूबसूरत आंखों पर फिदा हो गए. इस वीडियो में जब कैमरे का फोकस इनाया पर गया तो उनकी खूबसूरत आंखों ने लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इनाया की आंखें कितनी प्यारी हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में इनाया कुछ देर खड़ी रहती हैं और फिर खुद मास्क लगाती हैं. इसके बाद वे मां का हाथ पकड़ गाड़ी की तरफ बढ़ने लगती हैं. वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "यह तैमूर की तरह दिख रही है". तो एक अन्य ने लिखा है, "इसकी आंखें कितनी प्यारी हैं". वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "अरे भाई तुम लोग पीछा करना छोड़ दो".  

Advertisement

VIDEO: रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया