इतनी बड़ी हो गई कुल्फी कुमार बाजेवाला की प्यारी कुल्फी, वेकेशन पर किया सलमान के गाने पर डांस, वीडियो देख आप भी कहेंगे- क्यूटनेस में काजोल...

आज से 7 साल पहले प्रसारित हुए पॉपुलर टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला की कुल्फी सिंह गिल को तो आपने देखा होगा. अब इतनी बड़ी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतनी बड़ी हो गई कुल्फी कुमार बाजेवाला की प्यारी कुल्फी

कई टीवी शो हैं, जो खूब पॉपुलर हुए हैं और उनकी स्टारकास्ट आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. इसमें एक टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला भी है, जो साल 2018 में प्रसारित हुआ था और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुआ. इस शो में मोहित मलिक और अंजली आनंद अहम रोल में थे और शो की सबसे बड़ी स्टार थीं आकृति शर्मा, जिन्होंने कुल्फी सिंह गिल का रोल प्ले किया था. इन 7 सालों में आकृति शर्मा इतनी बड़ी हो गई है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो सकता है. दरअसल, आकृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक गाने पर खूबसूरत डांस करती दिख रही हैं.

इतनी बड़ी हो गई कुल्फी कुमार

आकृति अपनी इस रील में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के सॉन्ग चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई' पर बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. वह इन दिनों अबू धाबी में समर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और वहां से अपने डांस का पहला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर आकृति शर्मा ने लिखा है, 'मैं वेकेशन पर हूं'. चाइल्ड आर्टिस्ट ने यह वीडियो बीते दिन शेयर किया था, जिसे 8 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. आकृति को इस वीडियो में बेल-बॉटम जींस और उस पर वुलन टॉप में देखा जा रहा है.
 

कुल्फी पर लुटाया फैंस ने प्यार

आकृति शर्मा के इस वीडियो पर कुछ उनके चाहने वालों ने खूब प्यार लुटाया है. फैंस कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और कुल्फी को क्यूट और उनके डांस बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. बता दें, आकृति अभी फिलहाल 13 साल की हैं. टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से वह दो साल तक जुड़ी रहीं और फिर साल 2020-21 में टीवी शो तारे जमीन पर में नजर आईं. साल 2021 में उन्हें टीवी शो पापनाशिनी गंगा में भी देखा गया था. फिलहाल वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहती हैं. 



 

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान में भारी बवाल के बीच Donald Trump ने दिया फाइनल अल्टीमेटम | News Headquarter