कुछ कुछ होता है की मिस ब्रगेंजा के साथ दिखीं उमराव जान, रेखा के साथ अर्चना पूरन सिंह ने शेयर की फोटो तो फैंस बोले- 2 लेजेंड...

कुछ कुछ होता है की मिस ब्रगेंजा यानी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की में शामिल हुई उमराव जान यानी एवरग्रीन दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' की जज और कुछ कुछ होता है में मिस ब्रगेंजा बनीं एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने शो में शामिल हुई उमराव जान यानी एवरग्रीन दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ अपनी यादें के बारे में खुलकर बात की. अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि एक बार उन्होंने रेखा के निजी जीवन पर बात की, जिसका जवाब बेहद ही अलग आया. बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री रेखा हाल ही में शो के नवीनतम एपिसोड में नजर आईं थी. शुक्रवार को अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रेखा की कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा. इसमें वह छोटे शहरों के हर व्यक्ति को बड़े सपने देखने और उनका पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करती नजर आईं.

शेयर किए गए नोट में रेखा ने लिखा, ''जब मैंने रेखा जी की सावन भादों देखी थी, तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली एक छोटी बच्‍ची थी, जिसकी दूर-दूर तक मुंबई जाने की कोई उम्‍मीद नहीं थी. काफी सालों बाद मुझे उनके साथ 'लड़ाई' में काम करने का मौका मिला. जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप के बारे में सलाह दी और मेकअप करने के टिप्‍स दिए.''

उन्होंने आगे बताया, " फिल्म सिटी लॉन में इस बारे में बात करते हुए हमारी काफी यादें है. मुझे फिल्मसिटी लॉन में बैठकर इस बारे में बात करने की यादें हैं और जब मैंने उनसे पूछा कि वह किस 'वह' की बात कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि वह कौन हैं?'

अर्चना ने आगे कहा, ''वह बहुत अच्छी हैं, उनसे हर बार मिलना बेहद ही खास होता है. छोटे शहरों के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं. उस रात के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए रेखा जी का धन्यवाद. उस रात कृष्णा के साथ शानदार लाइव परफॉरमेंस को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी.'' अभिनेत्री दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच के बहुचर्चित अफेयर का जिक्र कर रही थीं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर भी हैं. शो के दूसरे सीजन में देश के कई सुपरस्टार्स के साथ मिलने का मौका मिलेगा. पहले एपिसोड में जहां बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट और करण जौहर नजर आए थे, वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में टी20 वर्ल्ड कप विजेता, शानदार बॉलीवुड वाइव्स और गोविंदा नजर आए. द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का फॉर्मेट काफी हद तक शर्मा के पिछले शो ‘द कपिल शर्मा शो' और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसा ही है. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Venezuela News: अमेरिका ने वेनेजुएला पर सबसे बड़े हमले की तैयारी कर ली है | Syed Suhail