कृष्णा अभिषेक नहीं ये एक्टर भी है गोविंदा का भांजा, किया चीची मामा के साथ फिल्म में काम, आज मामी के लिए बोले- वो नई मामी लाएंगे तो...

सुपरस्टार गोविंदा के अफेयर की खबरों पर उनके भांजे विनय आनंद ने मामी सुनीता आहूजा के बिहेवियर पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा के अफेयर पर बोले भांजे विनय आनंद
नई दिल्ली:

सुपरस्टार गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं चल रहीं. ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुपरस्टार का 30 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है. हालांकि अभी तक इस पर कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन गोविंदा के भांजे ने रिएक्शन दिया है. अगर आप कॉमेडियन कृष्णा  अभिषेक के बारे में सोच रहे हैं तो नहीं हम उनके दूसरे भांजे विनय आनंद की बात कर रहे हैं, जिन्होंने मामा गोविंदा के अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया है. 

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, मामा नई मामी लाएंगे तो मुझे तो बताएंगे. ऐसी कोई बात नही है. सुपरस्टार्स के साथ ऐसी अफवाहें होती रहती है. गलतफहमी भी हो जाती है. आप हर वक्त किसी एक्ट्रेस के साथ गाना कर रहे हों तो क्या पता मामी के दिमाग में क्या आ गया. मैं मामी को गलत नहीं कह सकता. उनकी इज्जत करता हूं. मामा मेरे लिए पिता समान हैं. मैं हमेशा उनके बीच ठीक होने की दुआ करता हूं. मामी को नाराज होकर कुछ भी कह सकती हैं. लोगों को उनकी बातें अटपटी लग सकती हैं. लेकिन मामा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विनय आनंद 90 के दशक में लो मैं आ गया, दिल ने फिर याद किया और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपय्या जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि अच्छे रोल ना मिलने के कारण उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया. जबकि अब वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन गए हैं. उनकी चाचा भतीजा फिल्म आज भी पसंद की जाती है. 

Advertisement

विनय आनंद के पिता सॉन्ग राइटर रवि आनंद और मां पुष्पा आहूजा आनंद हैं, जो कि गोविंदा की बहन लगती हैं. विनय ने लो मैं आ गया से लीड रोल में शुरूआत की, जिसमें प्रेम चोपड़ा, लक्ष्मीकांत बेर्ड़े और मोहन जोशी नजर आए थे. जबकि दिल ने फिर याद किया और सौतेला में उनका सपोर्टिंग रोल था. वहीं मामा गोविंदा के साथ अठन्नी खर्चा रुपय्या और कजिन कृष्णा अभिषेक के साथ जहां जाएगा हमे पाएगा में काम किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: संसद में चर्चा भारी... वक्फ पर दूसरी 'महाभारत' जारी, नए कानून की तैयारी | News@8