अमिताभ बच्चन के आलीशान डुप्लेक्स में किराए पर रहती हैं बॉलीवुड की यह गॉर्जियस एक्ट्रेस, हर महीने लाखों रुपये देती हैं किराया

अमिताभ बच्चन ने अपने कई घरों को किराए पर दे रखा है. बिग बी की एक किराएदार तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस उस घर का 10 लाख रुपए का किराया देती हैं. जानें कौन हैं यह.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमिताभ बच्चन की किरायेदार हैं यह बॉलीवुड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. उनका नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. मायानगरी मुंबई में बिग बी के कई आलिशान घर हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. आपको जानकर हैरानी होगी कई घरों को अमिताभ ने किराए पर दे रखा है. इतना ही नहीं बिग बी की एक किराएदार तो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के उस घर का 10 लाख रुपये महीना किराया देती हैं. आप आप भी बड़ी बेसब्री से यह जानने चाह रहे कि आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, तो चलिए हम बता ही देते हैं.

दरअसल, यह एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि कृति सेनन हैं. कृति ही बिग बी की किराएदार हैं. मुंबई के अंधेरी में उन्होंने साल 2021 में अमिताभ बच्चन का डुप्लेक्स घर किराये पर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीग बी के डुप्लेक्स घर का किराया 2 साल के लिए 10 लाख रुपये महीना है. अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला रोड पर अल्टेंटिस बिल्डिंग की 27वीं और 28वीं मंजिर पर उनका अपार्टमेंट है. 

हालांकि, सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि जब कृति सेनन अमिताभ की किराएदार नहीं थीं, उससे पहले की बात है जब एक बार कृति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह बहुत ही सिजलिंग और ग्लैमरस नजर आई थीं. आप सोच सकते हैं कि तस्वीर में उनके लुक्स कितने कमाल के थे, इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि खुद सदी के महानायक भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. बिग बी ने कृति की तारीफ में लिखा था ‘वाह'. आपको बता दें कि कृति की तस्वीर पर किया बिग बी का ये कमेंट उन दिनों बेहद वायरल हुआ था.

Advertisement

इसके कुछ वक्त बाद कृति सेनन अमिताभ बच्चन के साथ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर नजर आई थीं. इस दौरान बिग बी ने एक्ट्रेस के साथ डांस भी किया. इतना ही नहीं बिग बी ने कृति के साथ वाली सेट की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की थीं, उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा था, ‘रेड ड्रेस में खूबसूरत लेडी के साथ बॉलरूम डांसिंग, कृति सेनन..आह, आज तो कॉलेज और कलकत्ता के दिनों की याद जेहन में आ गई.'

Advertisement

7 जुलाई को 1990 को दिल्ली में जन्मी कृति ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्मी करियर शुरू किया था. कृति बॉलीवुड में भी अब तक कई फिल्में कर चुकी है, जिसमें भेड़िया, मीमी, बच्चन पांडे, राब्ता, लुका-छिपी, हीरोपंती, हाउसफुल 4, दिलवाले और पानीपत जैसी फिल्में शामिल हैं. कृति के पिता राहुल सेनन सी.ए. और मां गीत सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India