शाहरुख खान की मोहब्बतें का ये रोमांटिक गाना कोरिया में हुआ कॉपी, सीन, कपड़े, डांस सब कुछ कॉपी पेस्ट

कोरिया वाले शाहरुख खान के इस कदर फैन हो गए हैं कि उन्होंने एसआरके की हिट फिल्म का हिट गाना पूरी तरह कॉपी कर डाला. बस एक्टरों को बदला है बाकी सबकुछ सेम टू सेम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोरिया में कॉपी हुआ मोहब्बतें का गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल ढेर सारी फिल्में बनती हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड से अलग कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री भी मशहूर है जहां हर साल ढेरों फिल्में और ड्रामा बनते हैं. कोरियाई फिल्में भारत में भी खूब देखी और पसंद की जाती हैं. लेकिन बात अगर कॉम्पटीशन की बात करें तो बॉलीवुड कोरियाई फिल्मों से कहीं आगे है. कोरिया के लोग भारत की फिल्मों के इतने दीवाने हैं कि फिल्म तो क्या गाने भी कॉपी कर लेते हैं. ऐसा ही एक कोरियाई म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे शाहरुख खान की मशहूर फिल्म से हूबहू कॉपी किया गया है.

शाहरुख खान के इस गाने को किया गया कॉपी 
बात हो रही है शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें की. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ साथ कई नए चेहरे थे. कोरिया में इस फिल्म का हिट सॉन्ग आंखें खुली हों या हों बंद, दीदार उनका होता है...रीक्रिएट किया गया है. इस गाने पर कोरिया वालों ने ठीक वैसा ही डांस वीडियो बना लिया है. बस एक्टर्स और डांसर्स के चेहरे अलग दिख रहे हैं. यहां तक कि गाने में शाहरुख खान चश्मा लगाए हैं तो कोरिया वालों के वीडियो में भी शाहरुख का रोल कर रहे एक्टर ने चश्मा लगाया हुआ है. गाना तो कॉपी है ही, डांस के स्टेप्स और यहां तक कि लोकेशन तक सेम है. ये वीडियो साबित करता है कि भले ही इंडिया वाले कोरिया की फिल्में और गाने पसंद कर रहे हैं लेकिन वहां भी बॉलीवुड के कद्रदान भरे पड़े हैं.

वीडियो देखकर मजे ले रहे हैं यूजर
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर धमाकेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कॉपी ऐसी करो कि ओरिजिनल भी डुप्लीकेट लगे.  दूसरे यूजर ने लिखा है - ये तो ओरिजिनल के बराबर ही है. हालांकि एक यूजर ने लिखा है कि ये कोरियाई नहीं बल्कि इंडोनेशियाई गाना है. एक यूजर ने लिखा है - जो भी है लेकिन मस्त है. एक यूजर ने लिखा है - कोरिया वालों ने भी हिंदी सीख ली है. एक यूजर ने सलाह दी है कि आगे से एक्टर भी हमारे ही ले लेना. एक यूजर ने लिखा है - शाहरुख की कॉपी तो पूरी दुनिया कर रही है. एक यूजर ने लिखा है - इतना सेम है कि समझ नहीं आ रहा है कि किसने किसको कॉपी किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmer Protest News: Barricades तोड़ीं...ट्रकों पर चढ़े, किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च | Des Ki Baat