माधुरी, जूही को खूबसूरती में टक्कर देती हैं कियारा की मम्मी, सलमान की हैं खास दोस्त

कियारा आडवानी की तुलना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से होती है. हालांकि आज हम बात  कर रहे हैं कियारा की मम्मी जेनेविव आडवाणी की. खूबसूरती और फैशन में उनकी मां भी उनसे कम नहीं हैं. उनकी मां बेहद खूबसूरत हैं और बॉलीवुड हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेहद खूबसूरत हैं कियारा की मम्मी
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 2014 में हिंदी फ़िल्म फ़गली से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2016 में बायोपिक एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और फिर 2018 में तेलुगु ड्रामा भारत अने नेनु में दिखाई दी. कियारा ने  कम समय बॉलीवुड में अपने लिए अलग जगह बना ली. एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट हुई. बात एक्टिंग की हो या उनके लुक की काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी तुलना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से होती है. हालांकि आज हम बात  कर रहे हैं कियारा की मम्मी जेनेविव आडवाणी की. खूबसूरती और फैशन में उनकी मां भी उनसे कम नहीं हैं. उनकी मां बेहद खूबसूरत हैं और बॉलीवुड हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं.

कियारा ने अक्सर  अपने पेरेंट्स की फोटो शेयर करती रहती है. उनकी मां जेनेविव आडवाणी टीचर हैं, वहीं उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं. कियारा को खूबसूरती और फैशन दोनों अपनी मां से मिला है. बचपन में उनकी मां उनके साथ रैंप पर भी चल चुकी हैं.कियारा ने एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा से शादी की है. दोनों ही बॉलीवुड बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हैं.   

Advertisement
Advertisement

सलमान की बचपन की दोस्त 
जेनेविव आडवाणी और सलमान खान बचपन के दोस्त हैं. कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी और सलमान खान एक साथ बड़े हुए हैं. कियारा की मां जेनेविव आडवाणी और सलमान खान बांद्रा में एक साथ बड़े हुए हैं. सलमान खान अक्सर जेनेविव आडवाणी से कहा करते थे कि एक दिन वह स्टार बनेंगे. सलमान खान ने कियारा की मौसी शाहीन को उनसे मिलवाया था. शाहीन और सलमान खान ने पहले एक-दूसरे को डेट किया था.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: चंद्रशेखर आजाद ने Lok Sabha में उठाया गरीबों का मुद्दा | NDTV India