रंग दे बसंती हुई रिलीज तो रिपोर्टर मो कुछ यूं पूछा सवाल कि हैरान रह गए खेसारी लाल यादव, दबी आवाज में दिया जवाब, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल यादव का रंग दे बसंती की रिलीज के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग रिपोर्टर के सवाल करने का अंदाज सुन लोगों की भी हंसी छूट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khesari Lal Yadav Scared By Angry Reporter: खेसारी लाल यादव का वीडियो देख लोगों की हंसी छूट रही है
नई दिल्ली:

Khesari Lal Yadav Scared By Angry Reporter: खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म रंग दे बसंती के चलते चर्चा में हैं. उन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं पैन इंडियन रिलीज की गई इस फिल्म के कलेक्शन की भी गूंज हर तरफ सुनने को मिल रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार को रिपोर्टर के सवाल पर डरते हुए दबी आवाज में जवाब देते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं वीडियो सामने आने के बाद फैंस का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिला है.  

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन लिखा गया, रिपोर्टिंग करना गलत है लोगो को डराना सही है. क्लिप में कार में खेसारी लाल यादव के साथ एक एक्ट्रेस नजर आ रही है. वहीं एक रिपोर्टर उनसे तेज आवाज में खेसारी लाल यादव क्या कहिएगा. इसे सुनकर भोजपुरी एक्टर डर जाते हैं और कहते हैं हम नहीं कहेंगे तुम कहो. इसके बाद रिपोर्टर और जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, क्या कहिएगा रंग दे बसंती रिलीज हो गई है. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

इसके बाद खेसारी लाल यादव दबी आवाज में कहते हैं, ओए तुम खबर ले रहे हो कि डरा रहे हो. रिपोर्टर कहते हैं, डरा नहीं रहे. वही भाव है. इस पर खेसारी कहते हैं, भाव आपका बेहद खतरनाक है. डरा देता है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई तू न्यूज ले रहा कि डरा रहा है. दूसरे ने लिखा, हम नहीं कहेंगे तुम कहो फनी. तीसरे यूजर ने लिखा, असली हीरो. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो रंग दे बसंती को रिलीज हुए हफ्ताभर हो गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे और डायना खान नजर आ रही हैं. फिल्म ने पांच दिनों में 80 लाख का कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
China में बनने वाली Flying Car कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और कब तक बाजार में आएगी?