Bhojpuri Bolbam Song: खेसारी लाल का सावन में बोलबम सॉन्ग हुआ रिलीज, महादेव तेरा नाम यूट्यूब पर 17 लाख के पार

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Bolbam Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी बोलबम गाना महादेव तेरा नाम रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर 17 लाख के बार पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhojpuri Bolbam Song: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी बोलबम सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Bolbam Song: भोजपुरी गानों की सावन में धूम रहती है. भोले बाबा पर आए दिन खूब भोजपुरी गाने बन रहे हैं. जिन्हें लोग सुनकर इन पर झूम रहे हैं. खेसारी लाल यादव का नया बोलबम गीत रिलीज हो गया है. इस गाने को तीन दिन में 17 लाख बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव के बोलबम गीत महादेव तेरा नाम यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी बोलबम गीत को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है और इसको लेकर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

भोजपुरी बोलबम सॉन्ग महादेव तेरा नाम को खेसारी लाल यादव ने गाया है और इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रीति रे गाया है. इस भोजपुरी सॉन्ग ने के लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

खेसारी लाल यादव का बोलबम सॉन्ग महादेव तेरा नाम रिलीज

खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी बोलबम सॉन्ग को सुनकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वाह! खेसारी लाल यादव जी अमेजिंग दिल खुश हो गया किस सब को अच्छा लगा. वहीं दूसरे ने लिखा-मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा लगता है. एक ने लिखा, दूसरे सावन के सोमवार को यही गाना बजेगा हर हर महादेव.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. खेसारी का हर फिल्म में नया अंदाज देखने को मिलता है इस वजह से ही फैंस उन्हें पसंद करते हैं.

VIDEO: OTT का किंग कौन

Featured Video Of The Day
Sonia Gandhi के सोरोस से संबंधों में ऐसी क्या है गंभीर सवाल जो UAPA की होने लगी बात? | Congress