सासू मां के साथ साईं बाबा के दर्शन करने शिरड़ी पहुंचीं कैटरीना कैफ, सास-बहू की इस बॉन्डिंग ने जीता फैन्स का दिल

कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ शिरड़ी पहुंची और साईं बाबा के दर्शन किए. कैटरीना सफेद सूट में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ पहुंचीं शिरड़ी
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार (16 दिसंबर) को साईं बाबा के दर्शन करने शिर्डी पहुंची. अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं. दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी प्रज्ञा महांदुले-सिनारे ने अभिनेत्री से मुलाकात की. कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं. सास के साथ दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की. मंदिर में कैटरीना सफेद रंग तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सूट पहना था.

कैटरीना कैफ अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं. अभिनेत्री हाल ही में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक के दर्शन करने पहुंची थीं. फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री अक्सर सादगी के साथ मंद‍िर में दर्शन करने पहुंचती हैं. शिरडी मंदिर से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक के मंदिर भी सिंपल ग्रीन सूट में पहुंची थीं.

पूजा-पाठ ही नहीं अभिनेत्री व्रत में भी खासा विश्वास रखती हैं. विक्की कौशल के लिए उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा था, पूजा-पाठ और करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तस्वीरों में कैटरीना पूरे परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आई थीं. एक कैंडिड शॉट में वीना कैटरीना को प्यार से आशीर्वाद देती दिखाई दी थीं. जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैटरीना को देखकर हंसती नजर आई थीं.

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थीं. अभिनेत्री जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka