नीतू कपूर की पोस्ट के बाद आया था कैटरीना कैफ की मॉम का जवाब, अब वायरल हो रहा टाइगर की जोया का पुराना वीडियो

नीतू कपूर के इंस्टाग्राम वीडियो के बाद कटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्स रणबीर कपूर और उनकी फैमिली को लेकर पूछे गए सवाल पर बात करती हुई नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कटरीना कैफ का एक्स रणबीर कपूर और नीतू कपूर को लेकर पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस नीतू कपूर की हाल ही में शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, पोस्ट में लिखा गया था कि ''उसने आपको 7 साल डेट किया इसका मतलब यह नहीं कि वह आपसे शादी करेगा. क्योंकि मेरे अंकल ने मेडिसिन की पढाई की. लेकिन अब वह डीजे हैं.''  वहीं फैंस ने इसे कटरीना कैफ से रणबीर कपूर के रिलेशनशिप से जोड़ दिया था. इसके बाद कटरीना कैफ की मॉम ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें रिस्पेक्ट को लेकर बात कही गई थी. इसी बीच अब कटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणबीर कपूर और नीतू कपूर को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. 

हाल ही में Reddit में Bolly Blinds N Gossip के अकाउंट पर 2015 का कटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में नीतू कपूर के उन्हें 'नापसंद' करने की अफवाहों पर रिएक्शन देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में कैटरीना कहती हैं, "मैं बस स्तब्ध हूं, एक सेकंड रुकिए. आप जानते हैं कि कारण और इन अफवाहों के लिए जिम्मेदार व्यक्ति जैसा कि आप कह रहे हैं मैं ही हूं. मैं इसका पूरा दोष अपने ऊपर लेना चाहूंगी. आप पूछ सकते हैं क्यों. कारण यह है कि पिछले आठ या नौ सालों से मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं किया है. लोग या मेरी लाइफ में कोई आदमी चाहे वह कोई भी हो. क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आसान तरीका है, इसका कोई खास कारण नहीं है. मैं एक सेंसिटिव व्यक्ति हूं क्योंकि मुझे कभी-कभी उन रियलिटी को स्वीकार करने में काफी मुश्किल होती है, जो कि प्यार से जुड़े होते हैं. यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने चुना है. क्योंकि मैंने हर चीज को जितना संभव हो उतना बारीकी से छुपा कर रखा है, इसीलिए आप इस तरह की अटकलें जनता के लिए अंदाजा लगाने का आसानी से कारण बन रही हैं. 

Back in 2015 Katrina was asked if Neetu really dislikes her. Here's her response
by u/forbiddencantaloupe2 in BollyBlindsNGossip
Advertisement

वीडियो में कैटरीना आगे कहती हैं 'अगर आप मुझसे रणबीर की मां के साथ एक महिला और एक्ट्रेस के रूप में रिलेशन के बारे में खास तौर पर पूछेंगे, जिनके साथ मैंने बातचीत की है, तो वह खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं, जिनके लिए मेरे दिल में जगह है. उन्होंने कम उम्र में अपना करियर शुरू किया और एक सफल करियर बनाया. इसके बाद उन्होंने अपने प्यार से शादी भी की. मुझे लगता है कि वह एक बेहतर इंसान हैं. वास्तव में मैं उनके परिवार के हर सदस्य से मिली हूं, वह प्यारा और बहुत खास रहा. नीतू जी ही नहीं, बल्कि उनके पिता ऋषि जी, जिनके साथ मैंने नमस्ते लंदन में काम कर चुकी हूं. हमने फिल्म में अच्छा काम किया. वह इतने प्यारे व्यक्ति थे. वह मुझे शाम को डिनर पर ले जाते थे और मुझे गाइड करते थे..."

Advertisement

इतना ही नहीं जब कैटरीना से नीतू कपूर के बारे में पूछा गया कि 'एक फोटो से उन्हें हटाने की बात पूछी', तो कैटरीना ने कहा था कि वह इंस्टाग्राम या ट्विटर पर नहीं हैं, इसलिए वह यह नहीं कह सकतीं कि वह रियल में जानती हैं कि इंटरव्यू में किस बारे में बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि नीतू कपूर के पोस्ट के बाद कैटरीना कैफ की मां सुजैन टर्कोटे ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लोगों ने नीतू कपूर के पोस्ट का जवाब कहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar