बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी दिखती है ये लड़की, लंदन से मॉडल बनने के लिए आई भारत

Katrina Kaif Lookalike: कैटरीना कैफ के बारे में बात करते हुए अलीना ने कहा, "मुझे लगता है कि वह कमाल की हैं. उन्होंने खुद को बॉलीवुड में एक स्टार के रूप में एस्टैब्लिश किया है. हालांकि किसी से कम्पैरिजन करना मैं असल में इसे तारीफ या अपमान के रूप में नहीं देखती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Katrina Kaif Lookalike: कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं अलीना
नई दिल्ली:

मॉडल और टिक टॉक स्टार अलीना राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. इसकी एक वजह हैं कैटरीना कैफ. क्योंकि इनकी शक्ल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Doppelganger) से काफी मिलती जुलती है. हालांकि अलीना का कहना है कि उन्हें कोई कैटरीना और खुद में कोई समानता नहीं दिखती. अलीना का कहना है कि लोग उनके बारे में लिखे जा रहे खबरों के स्क्रीनशॉट उन्हें फॉरवर्ड कर रहे हैं लेकिन ना तो उनके परिवार और न ही उनके दोस्तों ने उन्हें कभी बताया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखती हैं.

अलीना ने कम्पैरिजन के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और कहा कि वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहेंगी. उन्होंने कहा, "मैं पर्सनली इसे नहीं मानती हूं. मेरा मानना ​​है कि कभी-कभी जब कोई फिल्म इंडस्ट्री में होता है तो लोग उससे कम्पैरिजन करते हैं. लेकिन समय के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी खुद की पहचान बना सकूंगी और लोग मुझे मेरे रूप में और अलीना राय के रूप में पहचानेंगे. ना कि किसी कॉपी या उसके जैसी किसी चीज के रूप में क्योंकि मैं वास्तव में उनसे ज्यादा मिलती-जुलती नहीं हूं. ना तो मेरा परिवार को ऐसा लगता है और ना ही मेरे करीबी दोस्त इसे देखते हैं. हो सकता है कि यह कुछ ऐसा हो जिसे लोग दूर से देखते हों."

Advertisement

बता दें कि इंस्टाग्राम पर अलीना के 32,000 फॉलोअर्स हैं. अलीना भी लंदन से हैं जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थीं. वह मॉडलिंग और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पिछले साल भारत आ गईं. उन्होंने कहा, “मैं एक मॉडल बनना चाहती थी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया मैंने लंदन में मॉडलिंग की. मैं लगभग एक साल पहले इंडिया आई थी और यहां एक मॉडल के तौर पर काम करती हूं." अलीना जल्द ही लखनऊ जंक्शन नाम की एक फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी.

Advertisement
Advertisement

कैटरीना के बारे में बात करते हुए अलीना ने कहा, "मुझे लगता है कि वह कमाल की हैं. उन्होंने खुद को बॉलीवुड में एक स्टार के रूप में एस्टैब्लिश किया है. हालांकि किसी से कम्पैरिजन करना मैं असल में इसे तारीफ या अपमान के रूप में नहीं देखती हूं. मुझे लगता है कि आपको असल में अपनी पहचान और अपनी चमक खुद बनानी चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Sports Headlines: Champions Trophy का रास्ता हुआ साफ, Melbourne पर क्यों गुस्सा हुए Kohli ?