बॉलीवुड के इस एक्टर के लिए फोटोग्राफर बनीं कैटरीना कैफ, करोड़ों की नेटवर्थ वाली ये एक्ट्रेस है बड़ी कमाल

कैटरीना कैफ की वजह से सामने आई सच्चाई कि आखिर विक्की कौशल संडे को फ्री टाइम में करते हैं. सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की और कैटरीना
Instagram
नई दिल्ली:

अपनी लेटेस्ट फिल्म बैड न्यूज की रिलीज के बाद एक्टर विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ ऑस्ट्रिया के खूबसूरत नजारों में स्टाइल से आराम कर रहे हैं. रविवार को विक्की ने अपने फैन्स को उनके लेजी संडे की एक झलक दिखाई. उन्होंने एक सोफे पर आराम करते हुए एक सॉफ्ट टॉय के साथ खुद की एक कैंडिड क्लिक पोस्ट करके एक झलक शेयर की. मजेदार बात ये है कि ये तस्वीर तस्वीर खुद कैटरीना ने क्लिक की थी. कैटरीना की खींची इस तस्वीर में विक्की बड़े ही आराम वाले पोज में ग्रे टीशर्ट पहने हुए एक प्यारी स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लेजी संडे और पत्नी के अंदर का फोटोग्राफर जाग गया". उन्होंने तस्वीर को गाने 'टैं टैं टूं' के साथ शेयर किया. कुछ दिन पहले कैटरीना ने ऑस्ट्रिया में एक 'पुरस्कार विजेता मेडिकल हेल्थ रिसॉर्ट' में अपने 'शांत' और पीसफुल वेकेशन की एक झलक शेयर की. एक्ट्रेस ने मेयरलाइफ अल्टौसी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही सुंदर झील के किनारे की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने अपने स्टे के दौरान खाए गए खाने की भी झलक दिखाई.

कैटरीना हाल ही में विक्की कौशल के साथ यूरोप में थीं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ऑस्ट्रिया में स्वास्थ्य रिसॉर्ट कब विजिट किया. एक्टर ने बिना तारीख वाली तस्वीरों के साथ लिखा, "यहां सबसे शानदार स्टे रहा. यह सब कुछ एक पल के लिए रुकने और सबसे शांतिपूर्ण जगह में एंट्री करने की इजाजत देता है." बता दें कि कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेज रिसॉर्ट, फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध गए.

Featured Video Of The Day
Owaisi के 'सिर्फ मुसलमानों का एनकाउंटर' वाले बयान पर EX DGP Prashant Kumar का जवाब सुनिए