कैटरीना कैफ का 16 साल पुराना वीडियो वायरल, थलपति विजय के साथ डांस करते देख फैन्स बोले एक फिल्म भी कर ही डालो

कैटरीना कैफ अपनी ब्यूटी और डांसिंग स्किल्स से कई फिल्मों में अपना जादू चला चुकी हैं लेकिन उनका ये पुराना वीडियो तो क्लासिक ही है. इसके अलावा साउथ स्टार के साथ उनकी जोड़ी भी फैन्स को खूब पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ की ब्यूटी पर फिदा फैन्स
Social Media
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने इन ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. पिछले कुछ सालों में वह एक एक्ट्रेस, एक डांसर और एक आर्टिस्ट के तौर पर बहुत आगे बढ़ी हैं. लेकिन अगर कोई एक चीज है जो हमेशा बनी रही है तो वह है उनकी खूबसूरती. इसका सबूत है कैट का 16 साल पुराना एक टीवी कमर्शियल जो आज हमारे सामने आया. उनकी एवरग्रीन ब्यूटी और लाल बैलेरीना ड्रेस के अलावा उनके को-स्टार के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने हमारा ध्यान खींचा. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार कैटरीना ने तमिल सुपरस्टार थलपति विजय के साथ स्क्रीन शेयर की.

जी हां आपने सही पढ़ा. करीब 16 साल पहले शूट किए गए इस ऐड में विजय एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल खोलते हैं. फिर वह बोतल में मौजूद जादू का इस्तेमाल करके कैटरीना के पोस्टर को जिंदा कर देते हैं. वह अपनी खूबसूरत लाल ड्रेस और बैले फ्लैट्स में पोस्टर से बाहर निकलती हैं और बोतल चुराने की कोशिश में उनके साथ डांस फ्लोर पर शामिल हो जाती हैं. 

Katrina Kaif and Thalapathy Vijay Coca Cola ad 16 years ago. Truly nostalgic.
byu/shrijangyawali inBollyBlindsNGossip

लास्ट में कैटरीना असली में सामने आती हैं और उन्हें पकड़ लेती हैं. वह कोल्ड्रिंक की अपनी बोतल खोलने से पहले विजय की तारीफ करती हैं. फिर दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. इस पुराने ऐड के इंटरनेट पर फिर से आने के तुरंत बाद इसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और फैन्स ने कैटरीना की जमकर तारीफ की. एक नेटिजन ने लिखा, “5 रुपए की कोक 😅😂 ओह वो दिन. लेकिन सीरियसली कैटरीना को कोई नहीं हरा सकता. एक कमेंट में लिखा था, "वह बेमिसाल है. एक ने तारीफ में लिखा, "ऋतिक कैटरीना और ऐश्वर्या वर्ल्ड सिनेमा के लिए बने हैं."

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon