34 की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं कार्तिक आर्यन? 'रूह बाबा' की वजह जान रह जाएंगे हैरान

कार्तिक का पूरा ध्यान इस वक्त अपने करियर पर है. ऐसे में कार्तिक अपनी लाइफ में लव को अलग रख सिंगल ही जिंदगी जी रहे हैं. हालांकि पहले उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए आखिर अब तक क्यों सिंगल हैं कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन का अब फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चल रहा है. कार्तिक ने पिछली हिट फिल्म भूल भुलैया 3 दी थी. अब कार्तिक की सक्सेस का ग्रॉथिंग रेट और ऊपर जा रहा है. कार्तिक का पूरा ध्यान इस वक्त अपने करियर पर है. ऐसे में कार्तिक अपनी लाइफ में लव को अलग रख सिंगल ही जिंदगी जी रहे हैं. हालांकि पहले उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है. कार्तिक अपने सिंगल होने पर खुद ही मुहर लगा चुके हैं. कार्तिक आर्यन बीते कई सालों से सिंगल स्टेटस में जी रहे हैं. आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं.

100 टका सिंगल हैं कार्तिक आर्यन?

एक अवार्ड शो के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप स्टटेस पर खुलकर बोला था. एक्टर ने कहा था, 'मैं पूरी तरह से 100 टका सिंगल हूं'. जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या उनके सिंगल रहने के पीछे का कारण प्यार का पंचनामा मोनोलॉग है? प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मेरा समय फिल्मों में जा रहा है, यही कारण है कि मुझे इसके लिए टाइम नहीं मिल रहा है, बार-बार एक ही ऑफिस में जाने का मौका मिल रहा है और कुछ नया नहीं है, यह कोई झूठ नहीं है'. बता दें, कार्तिक आर्यन एक के बाद एक फिल्म निपटा रहे हैं और उन्हें प्रोड्यूसर के घर भी स्पॉट किया जाता रहता है.

किन एक्ट्रेस संग चर्चा में रहे कार्तिक आर्यन?

बता दें, कार्तिक आर्यन को सारा अली खान बहुत पसंद करती थीं. खबरों के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया और फिर इनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद कार्तिक का नाम अनन्या पांडे और जाह्ववी कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. इस पर खुद अनन्या और जाह्नवी भी बोल चुकी हैं. कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म की तेज चर्चा हुई थी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में करण जौहर की फिल्म 'ये जवानी है दिवानी की स्टारकास्ट' का स्पेशल अपीरियंस भी होगा. कार्तिक की हिट फिल्मों में प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?