पाकिस्तान में मिली करिश्मा कपूर की हमशक्ल, वीडियो देखकर शॉक्ड हुए लोग, बोले- वही नीली आखें और हूबहू चेहरा...

करिश्मा कपूर की इस पाकिस्तानी डुप्लीकेट को देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं. आप भी देखें यह वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर की डिट्टो कॉपी है ये पाकिस्तानी टिकटॉकर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल में ना सिर्फ एक्टर्स हैं, बल्कि कई एक्ट्रेस के डुप्लीकेट की भी भरमार है. दिव्या भारती, काजोल, रानी मुखर्जी और करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस की हमशक्ल सोशल मीडिया पर देखने को मिली जाती हैं. अब करिश्मा कपूर की हमशक्ल को भी देख लीजिए. करिश्मा कपूर की यह हमशक्ल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और आए दिन नए-नए पोस्ट शेयर करती है. जब आप इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे तो एक बार को धोखा खा जाएंगे और कहेंगे.. अरे यह तो सच में करिश्मा कपूर की तरह लगती है, लेकिन इससे पहले करिश्मा कपूर की इस डुप्लीकेट के इस वीडियो को देखिए जिसमें वह उनकी फिल्म के गाने पर लिप सिंक कर रही हैं.

करिश्मा की डिट्टो कॉपी  (Karisma Kapoor Doppelganger Viral Video)
करिश्मा कपूर की डुप्लीकेट एक्ट्रेस की फिल्म हां मैंने भी प्यार किया है के टाइटल सॉन्ग के सैड वर्जन पर लिप सिंक कर रही हैं. इस गाने पर यह हमशक्ल ओरिजिनल सैड रिएक्शन भी दे रही हैं. इस पाकिस्तानी टिकटॉकर ने पिंक का सूट पहना हुआ है और बालों को खुला छोड़ रखा है. करिश्मा की हमशक्ल की आंखें भी एक्ट्रेस की आंखों से मिलती जुलती है. एक्ट्रेस की यह डुप्लीकेट एक बार को देखने में बिल्कुल ओरिजिनल दिखती है. अब इस वीडियो को देखने के बाद करिश्मा कपूर के फैंस शॉक्ड हो रहे हैं और लिख रहे हैं कोई इतना हूबहू कैसे हो सकता है.
 

करिश्मा की डुप्लीकेट देख लोग शॉक्ड (Karisma Kapoor Duplicate Video)

करिश्मा कपूर की हमशक्ल के इस वीडियो पर 24 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. एक्ट्रेस की हमशक्ल को देख एक यूजर ने लिखा है, 'ओह माई गॉड, यह तो करिश्मा की कॉपी है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'वाओ सेम टू सेम करिश्मा कपूर'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह तो सच में करिश्मा कपूर जैसी दिखती हैं'. चौथा लिखता है, 'यह तो डिट्टो करिश्मा कपूर की तरह दिख रही है'. एक और ने लिखा है, 'आप में करिश्मा और करीना दोनों की झलक दिख रही है'. करिश्मा कपूर की इस हमशक्ल को देख लोग ऐसे ही शॉक्ड हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death Case में 2 टीचर समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज