करिश्मा कपूर की बेटी का हुआ मेकओवर, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद दिखने लगी हैं लोलो से भी ग्लैमरस, लोग बोले- WOW

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 18 साल की हो गई हैं और अब बिलकुल अपनी मां की तरह खूबसूरत दिखने लगी हैं. समायरा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे करिश्मा के साथ दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर अपने जमाने की सबसे टॉप अभिनेत्री थीं. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था. हालांकि अब भी उनके चाहने वालों की संख्या बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. आज भी एक्ट्रेस को लोग पहले जितना ही देखना और सुनना पसंद करते हैं. करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती है. वहीं करिश्मा की बेटी समायरा कपूर भी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. समायरा कपूर चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. ऐसे में लोग उनके बारे में भी जानने को एक्साइटेड रहते हैं. 

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 18 साल की हो गई हैं और अब बिलकुल अपनी मां की तरह खूबसूरत दिखने लगी हैं. समायरा के फैन पेज से आए दिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती हैं. इसी क्रम में समायरा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे करिश्मा के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में समायरा हाइट में उनसे भी लंबी लग रही हैं. मां बेटी दोनों ब्लैक कलर की ड्रेस में कमाल की लग रही हैं. खासकर समायरा को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स समायरा की फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कपूर फैमिली की सबसे खूबसूरत लड़की'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'ये है हमारी दूसरी लोलो'. एक और यूजर लिखते हैं, 'अब ये हीरोइन बनने को रेडी है'. एक और ने लिखा, 'इसका तो बिलकुल ट्रांसफॉर्मेशन हो गया. मेकओवर के बाद बहुत ग्लैमरस लग रही है'. आपको कैसी लगी करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर की ये फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking