मेहंदी है रचने वाली गाने पर 23 साल बाद भाई आदर जैन की शादी में करिश्मा कपूर ने किया डांस, चाची नीतू और बहन ने यूं दिया साथ

भाई आदर जैन की शादी में करिश्मा कपूर ने 23 साल पुराने गाने मेहंदी है रचनेवाली पर डांस किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karisma Kapoor Dance: मेहंदी है रचने वाली गाने पर करिश्मा कपूर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आदर जैन और आलेखा आडवाणी हाल ही में ग्रैंड हिंदू सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे. लेकिन इससे पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी की झलक देखने को मिली, जिसमें कपूर फैमिली और कपल के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इनमें करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी का नाम भी शामिल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इन्हीं फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चाची नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ करिश्मा कपूर 23 साल पुराने गाने पर डांस करते हुए दिख रही है. 

स्टाइलिस्ट अमृत कौर ने कपूर फैमिली की लेडीज की परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करिश्मा कपूर, अनीसा मल्होत्रा और दूल्हे की मां रीमा जैन डांस करती हुई नजर आ रही है. क्लिप में करिश्मा की 2001 में रिलीज हुई जुबैदा का गाना मेहंदी रचने वाली सुनाई दे रहा है, जिसे देखकर फैंस भी तारीफ करते हुए नही थक रहे हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, नीतू सिंह ने लाइमलाइट ले ली. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत परफॉर्मेंस. तीसरे यूजर ने मूवी की तारीफ करते हुए लिखा, ज़ुबैदा अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है जो मैंने देखी है... अच्छी पटकथा, संगीत और बेहतरीन अभिनय प्रतिभा. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2001 में जुबैदा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दिवंगत श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था. वहीं मनोज बाजपेयी, करिश्मा कपूर, रेखा, रजित कपूर, अमरीश कपूर और सुरेखा सीकरी अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. 


 

Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra 2026: Badrinath-Kedarnath में 'Mobile Ban'! | Uttarakhand | Naghma Sahar