Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का निधन, बहन के घर पति सैफ के साथ पहुंची करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा भी आईं नजर

करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर पति सैफ अली खान के अलावा मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता के साथ एक्ट्रेस के घर पहुंचीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Kapoor Death: संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर के घर पहुंची बहन करीना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन हो गया है. इस खबर को संजय कपूर के करीबी रहे व्यवसायी-लेखक-अभिनेता सुहेल सेठ ने कंफर्म करते हुए जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "@sunjaykapur के निधन पर गहरा दुख हुआ: आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया. यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों @sonacomstar के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं... ओम शांति". इस खबर के सामने आते ही करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ बहन के घर पहुंचती हुई नजर आईं. जबकि इसके अलावा कई सेलेब्स भी दिखे. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करीना कपूर को पति सैफ अली खान के साथ करिश्मा कपूर के घर पहुंचते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके पति और बेटे के साथ करिश्मा के घर जाते हुए देखा जा सकता है. वहीं मलाइका चेहरा छिपाए काफी इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

29 सितंबर 2003 को, करिश्मा कपूर और संजय कपूर की कृष्णा राज बंगले में एक हाई-प्रोफाइल सिख विवाह समारोह में शादी हुई थी. 2014 में, कपल ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. जबकि नवंबर 2015 में, दोनों ने अपनी सहमति वापस लेने के लिए आवेदन दायर किया था. 2016 में जोड़े का तलाक फाइनल हो गया. 

Featured Video Of The Day
NDTV की खबर पर कथा वाचक Aniruddhacharya की सफाई, 'मेरी बात से दुख हुआ तो क्षमा करें' | EXCLUSIVE