किसकी तरह दिखती हैं आलिया-रणबीर की बेटी राहा कपूर? कॉफी विद करण सीजन 8 में बुआ करीना कपूर ने खोला राज

Alia Bhatt & Kareena Kapoor In Koffee With Karan 8 New Episode: करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में करीना कपूर ने बताया कि आलिया भट्ट की बेटी किसकी तरह दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
KWK8: किसकी तरह दिखती हैं राहा कपूर
नई दिल्ली:

Koffee With Karan 8 New Episode: करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण के सीजन 8 का नया एपिसोड आ गया है, जिसमें बतौर गेस्ट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी ननद करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) शिरकत करती हुई नजर आई हैं. इस नए पूरे एपिसोड में जहां दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की तो वहीं आलिया भट्ट ने राहा (Raha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर भी बात की है, जिसमें करीना कपूर ने बताया कि राहा मम्मा या पापा किसकी तरह दिखती हैं. 

करण जौहर के सवालों का जवाब देते हुए जब उनसे राहा के बारे में पूछा गया तो आलिया भट्ट काफी एक्साइटेड नजर आईं. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह उसे सीखते और उन्हें बढ़ते हुए देखना पसंद करती है. वह कहती हैं, आप उससे पूछते हैं कि राहा कहां है, और वह अपनी ओर इशारा करती है. उससे पूछो कि मम्मी कहां हैं, पापा कहां हैं और वह मेरी और रणबीर की तरफ इशारा करेगी. मुझे सुबह जब कोई नहीं होता है तो उसे अपनी गोद में लेकर बैठना पसंद है और उससे अपनी लाइफ, अपने काम और उसके लिए मेरी इच्छाओं के बारे में बात करना पसंद है." राहा स्वस्थ, खुश और हमारी लाइफ की सनशाइन हैं.'' 

Advertisement

इस पर शो में आलिया के साथ आईं करीना कपूर खान कहती हैं, "वह काफी हद तक रणबीर जैसी दिखती है." केजेओ ने कहा, "यह कपूर वाली बात है. वे चाहते हैं कि उनके सभी बच्चे कपूर वंश की तरह दिखें. इस पर आलिया कहती हैं, "वह हम दोनों का परफेक्ट बैलेंस हैं. वास्तव में, कभी-कभी वह रणबीर के पिता ऋषि कपूर की तरह दिखती हैं.'' गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर हाल ही में एक साल की हुई हैं, जिसके लिए एक पार्टी भी रखी गई थी. हालांकि अभी तक राहा कपूर का चेहरा कपल ने छिपाकर रखा गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: सस्ते और सुलभ खिलौनों से बच्चों के लिए रचनात्मक खेल, Mrunal Shah से जानिए Tips
Topics mentioned in this article