Kareena Kapoor लंदन में कर रहीं हैं वेकेशन एंजॉय, भाभी अनीसा के साथ यूं पोज देती आईं एक्ट्रेस

करीना कपूर इन दिनों लंदन में अपनी फैमिली के साथ धमाल मचा रही हैं. यह उनका पसंदीदा समय है. एक्ट्रेस ने सोमवार को एक फायरप्लेस के पास पूरे दिल से मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. करीना ऑल-ब्लैक आउटफिट में सोफे पर बैठी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kareena Kapoor लंदन में कर रहीं हैं वेकेशन एंजॉय
नई दिल्ली:

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों लंदन में अपनी फैमिली के साथ धमाल मचा रही हैं. यह उनका पसंदीदा समय होता है. एक्ट्रेस ने सोमवार को एक फायरप्लेस के पास पूरे दिल से मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. करीना ऑल-ब्लैक आउटफिट में सोफे पर बैठी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में फैंस की नजर उनकी प्रादा पफर जैकेट और हैंडबैग पर ठहर गई. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "फायरप्लेस सीजन साल का मेरा पसंदीदा समय आ गया है.'' इसके बाद उन्होंने कैप्शन में अपनी भाभी अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra Jain) को फोटो क्रेडिट दिया. 

करीना कपूर और अनीसा मल्होत्रा जैन बाहर जाने से पहले मिरर सेल्फी के लिए पोज देती नजर आईं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर करीना ने दो तस्वीरें डालीं, पहली में वह क्लिक के लिए तैयार हो रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पोज देना चाहिए और... इसके साथ उन्होंने स्टार और आंखों वाली इमोजी के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा शेयर किया." इसके बाद करीना ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. 

करीना कपूर से सीखने वाली बात है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आसानी से मैनेज कैसे किया जाता है. लगातार बिजी शेड्यूल के बीच वह फैमिली के साथ समय बिताने के लिए समय निकाल लेती है. हाल ही में वह करीना कपूर और अपने बेटे जेह और बहन करिश्मा कपूर के साथ समय बिताती नजर आईं. हंसल मेहता की फिल्म के अलावा करीना कपूर के पास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स है. उन्हें आखिरी बार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था.
 

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic