करीना कपूर के हमशक्ल को भोजपुरी गाने पर डांस करते देख फैंस का चकराया सिर, पब्लिक के बीच किया जबरा डांस, वीडियो वायरल

करीना कपूर का भोजपुरी गाने पर ऐसा डांस नही देखा होगा. बेबो के फैस वीडियो देख खूब एन्जॉय कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुरी गाने पर डांस करती दिखीं करीना कपूर

सोशल मीडिया पर अब आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी उतर चुके है. अब जनता और स्टार के हिट रील बनाने का तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है. इस बीच स्टार्स के हमशक्ल भी लोगों का कुछ कम मनोरंजन नहीं कर रहे है. साथ ही एआई टेक्नोलॉजी ने लोगों के एटरटेनमेट में और इजाफा कर दिया है. अब जो खुलेआम डांस का वीडियो जो सामने आया है उसमे बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान को देखा जा रहा है. इस वीडियो मे करीना को सरेआम खुले आसमान के नीचे नाचते देखा जा रहा है.

'करीना' का भोजपुरी गाने पर डांस (Kareena Kapoor Dance Video)

इस वीडियो में काली पैट और व्हाइट शर्ट पहने लड़की भोजपुरी गाने 'प्यार केकरा से करबे' पर नाचती नजर आ रही है. एआई टेक्नोलॉजी के जरिए इस लड़की के चेहरे पर  करीना कपूर का चेहरा फिट कर दिया है. खैर, यह एडिट वीडियो भी लोगों का कुछ कम मनोरंजन नहीं कर रहा है. लड़की के डांस पर लोगों का दिल जोरो से धड़क रहा है और कमेंट बॉक्स मे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे है. चलिए पढ़ते है फेक करीना के इस डांस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे है.
 

डांस देख लोग खुश (Girl Viral Dance)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, सुपर से भी ऊपर, बहुत बढ़िया'. दूसरा यूजर लिखता है, वाह दीदी वाह, क्या डांस है'. कई यूजर ने लड़की के डांस पर खूब तालियां भी बजाई है. तीसरा यूजर लिखता है, आप करीना कपूर खान से कम नहीं लग रही हैं'.  चौथा लिखता है, आपका डांस और एक्सप्रेशन दोनों ही कमाल है'.  इस वीडियो पर अब तक 30 हजार से ज्यादा  लाइक आ चुके है और कमेंट बॉक्स तारीफ से भर चुका है. वीडियो मे नाच रही लड़की एक्ट्रेस करीना कपूर खान नहीं है, बल्कि एआई टेक्नोलॉजी से चेहरा बदला गया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान