करण जौहर ने गाया ऐसा बेसुरा गाना, बच्चों ने कर लिए कान बंद, VIDEO देख कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

करण जौहर के बच्चों के नाम यश और रूही है. दोनों बच्चे बेहद प्यारे हैं. वीडियो में यश पापा करण से पूछते दिख रहे हैं, आप इतना बुरा क्यों गाते हैं? इस पर करण कहते है- मैं बहुत अच्छा गाता हूं. पापा की आवाज बहुत-बहुत अच्छी आवाज है. फिर वह गाना शुरू कर देते हैं, अभी ना जाओ छोड़कर...

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

करण जौहर  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह काम से रिलेटेड और फैमिली वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनके दो क्यूट बच्चे हैं, जिनके साथ वह अक्सर समय बिताते नजर आते हैं. करण सरोगेसी के जरिए पापा बने हैं. उनके दो बच्चे यश और रूही हैं. अक्सर करण बच्चों के साथ मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस भी देख कर एंजॉय करते हैं. लेटेस्ट वीडियो में बच्चे पापा की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बच्चों ने फिल्ममेकर करण जौहर यानी अपने पापा को एक बुरा सिंगर बताया है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वह गाते हैं, बच्चे अपने कान बंद कर लेते हैं. 

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) 6 साल पहले यानी 2016 में सरोगेसी के जरिए पापा बने थे. उन्हें जुड़वा बच्चे हुए. करण के बच्चों के नाम यश और रूही है. दोनों बच्चे बेहद प्यारे हैं. वीडियो में यश पापा करण से पूछते दिख रहे हैं, आप इतना बुरा क्यों गाते हैं? इस पर करण कहते है- मैं बहुत अच्छा गाता हूं. पापा की आवाज बहुत-बहुत अच्छी आवाज है. फिर वह गाना शुरू कर देते हैं, अभी ना जाओ छोड़कर... और दोनों बच्चे जल्दी अपने खिलौने छोड़ कर कान पर हाथ रख लेते हैं. करण कहते हैं- अरे सुनो ना प्लीज, लेकिन दोनों मना कर देते हैं.

Advertisement

करण जौहर की फिल्मों में मेलोडियस सॉन्ग्स तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन करण जौहर का खुद का गाने में हाथ जरा तंग है. करण ने बच्चों के साथ बातचीत का यह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- मेरे घर में मेरी इस सुरीली आवाज का कोई फैन नहीं है. इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट किए हैं. सोनाली बेंद्रे ने रेड हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की है तो वहीं महीप कपूर और राजीव अदातिया ने लाफिंग इमोजी शेयर की है. 
 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Latur News: Hostel में जहरीला खाना खाने से 50 छात्राएं बीमार, खाने में छिपकली के होने का आरोप