नशे में धुत कपिल शर्मा को इस स्टार के सिक्योरिटी गार्ड से पड़ा था थप्पड़!

केआरके ने अपने इंस्टा पेज पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना बताई. इससे पहले मीका सिंह ने केआरके और कपिल शर्मा की मुलाकात को लेकर दावा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा को केआरके के गार्ड से पड़ा था थप्पड़!
Social Media
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले मीका सिंह ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने कपिल शर्मा और कमाल आर खान के बीच मीटिंग फिक्स की थी तो कॉमेडियन केआरके को पीटना चाहते थे. मीका सिंह ने खुलासा किया कि यह घटना करीब एक दशक पहले हुई थी. सिंगर के खुलासे के कुछ दिन बाद खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. कमाल ने कहा है कि उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने कपिल शर्मा को इसलिए फटकार लगाई क्योंकि वह सिंगर के साथ नशे में थे.

केआरके ने कपिल शर्मा पर मीका के दावों पर दिया जवाब

अपने यूट्यूब चैनल पर केआरके ने एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, "मीका सिंह गधे जैसे गायक हैं." अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कमाल ने मीका को अनएजुकेटेड बताया और कहा कि मीका ने दुबई में उनके साथ बदतमीजी की. केआरके ने सिंगर को अगले दिन अपने घर बुलाया लेकिन वह नहीं आए. 

केआरके ने कहा, "अगले दिन मैंने उनके मैनेजर से इस बारे में पूछा और जाहिर तौर पर मीका को डर था कि मैं उनको किडनैप कर लूंगा. इस लूजर को किडनैप करके मुझे क्या मिलेगा? वह कोई नहीं है." केआरके ने दावा किया कि कपिल शर्मा के उनके घर आने के बारे में मीका सिंह का दावा अलग है. 

देश द्रोही स्टार के मुताबिक जब मीका और कपिल उनके घर आए तो रात हो चुकी थी और दोनों नशे में थे और उन्होंने गार्ड से कहा कि वे केआरके से मिलना चाहते हैं. केआरके ने कहा, "इसलिए उन्होंने मेरे घर के नीचे तस्वीरें खींचीं और मुझसे मिलने की जिद करने लगे. वे नशे में थे और जाने से मना कर रहे थे, इसलिए मेरे सुरक्षा गार्ड को उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा. उन्हें बाहर निकाल दिया गया और उस रात कपिल ने कुछ ट्वीट किया. जब मैंने सुबह उन्हें देखा तो मैंने उन ट्वीट पर रिएक्शन दिया."

केआरके ने आगे कहा कि उन्होंने नशे की घटना के अगले दिन गायक को चेतावनी दी थी. उनकी चेतावनी के बाद मीका सिंह ने कथित तौर पर खान से माफी मांगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana-Chevella Bus Accident: Stone Chips से भरा ट्रक बस Bus पर पलटा | 19 लोगों की मौत