Kanguva box office collection day 2: 350 करोड़ बजट वाली कंगुवा की दहाड़ है जारी! दो दिन में कमाए इतने

Kanguva box office collection day 2: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की चर्चा के बीच सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा का दूसरे दिन का कलेक्शन आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva Box Office Collection Day 2: कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Kanguva box office collection day 2: डायरेक्टर शिवा द्वारा निर्देशित सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल की कंगुवा की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. हालांकि ओपनिंग के मुकाबले ये काफी कम है. लेकिन वीकेंड पर कलेक्शन के दोबारा उठने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि 350 करोड़ के महंगे बजट तक फिल्म सिनेमाघरों में टिक पाएगी या नहीं यह देखना मुश्किल है क्योंकि इससे पहले आई मंहगे बजट वाली जूनियर एनटीआर की देवरा का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसके चलते कंगुवा के लिए अच्छा बिजनेस करना जरुरी हो गया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन 9 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. इसमें तमिल में 14.9 करोड़, हिंदी में 3.5 करोड़, तेलुगू में 5.5 करोड़, कन्नड़ में 3 लाख, मलयालम में 7 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं दो दिनों के कलेक्शन के बाद 33 करोड़ आंकड़ा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है. 

11 नवंबर को रिलीज हुई कंगुवा में सूर्या ने कंगुवा नामक योद्धा की मुख्य भूमिका निभाई है. वह फ्रांसिस नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका भी निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक आदिवासी योद्धा के अपने लोगों को उपनिवेश बनने से बचाने के संघर्ष को वर्तमान में एक इनामी शिकारी के संघर्ष से जोड़ा गया है. दिशा भी एक इनामी शिकारी की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी कंगुवा जैसे योद्धा की भूमिका में हैं, जो कि विलेन है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सिनेमाघरों में कंगुवा के अलावा कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की 9 स्टार्स वाली सिंघम अगेन भी देखने को मिल रही है, जिसके चलते इन तीनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update News: सैफ अली खान के घर से मिला चाकू का दूसरा हिस्सा