प्रियंका-करीना के बाद कंगना रनौत ने भी शेयर की 21 की उम्र की पुरानी तस्वीरें, फैंस बोले- खूबसूरती उम्र के साथ बढ़ रही है 

Priyanka Chopra, Kangana ranaut and Kareena Kapoor joins At 21 Trend: प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बाद कंगना रनौत ने भी मी एट 21 ट्रेंड फॉलो किया है. तीनों एक्ट्रेस ने 21 साल की उम्र वाली अपनी फोटो शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना रनौत ने शेयर की 21 साल की उम्र में तस्वीरें
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों "मी एट 21" ट्रेंड चल रहा है, जिसमें सेलेब्स भी हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनके अलावा साल 2004 में आई फिल्म एतराज में साथ काम कर चुके एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने वायरल "मी एट 21" बैंडवैगन में शामिल होते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस का प्यार इन्हें मिल रहा है. जबकि फैंस का कहना है कि उनकी उम्र के साथ खूबसूरती भी बढ़ रही है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मी एट 21 के ट्रेंड को फॉलो करते हुए तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती के फैंस कायल हो गए हैं. 

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "आइए आपसे 21 साल की उम्र में मिलते हैं." इसके अलावा मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की, जिसमें वह एनिमल प्रिंट वाले आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तब से बहुत कुछ सीखा." युवा दिनों की एक और तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "ब्रॉन्ज़र" 

ये भी पढ़ें संजय लीला भंसाली की 19 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर मूवी को मिला ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें कहां देख सकेंगे ब्लैक फिल्म

प्रियंका चोपड़ा को देखते हुए एतराज फिल्म में उनकी को स्टार रह चुकीं करीना कपूर ने अपनी फिल्म अशोका से दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें से पहली में वह शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी एक क्लोजअप तस्वीर है. गौरतलब है कि संतोष सिवन द्वारा निर्देशित, अशोक सम्राट अशोक के प्रारंभिक जीवन का एक नाटकीय संस्करण है. फिल्म में करीना कपूर ने कौरवकी का किरदार निभाया था.

Advertisement

फिल्म से जुड़ी तस्वीर के साथ करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'आज सुबह 21 साल की महसूस कर रही हूं.' दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Banke Bihari Temple Appeals Devotees To Wear Modest Clothes While Visiting Vrindavan
Topics mentioned in this article