कंगना रनौत ने करियर में की 39 फिल्में, इस एक्टर ने दे दी उनकी 20 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट

Kangana Ranaut Ki 20 Flop Filmein: तेजस की रिलीज के तीन दिन बाद ही केआरके ने कंगना रनौत की 20 डिजास्टर फिल्मों के नाम बता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Kangana Ranaut 20 Flop Movies केआरके ने बताई कंगना रनौत की 20 फ्लॉप मूवी
नई दिल्ली:

Kangana Ranaut 20 Flop Movies: क्वीन, तनु वेड्स मनु, कृष 3 और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए कंगना रनौत जानी जाती हैं. जहां उनकी एक्टिंग को सराहा गया है तो वहीं कई बार सिरे से नकार दिया गया है, जिसके चलते उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं. वहीं अब एक्टर केआरके ने अपने एक ट्वीट में उनकी पांच या दस नहीं बल्कि 20 फिल्मों के नाम का खुलासा कर दिया है. इसे देखने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कंगना रनौत की 20 फ्लॉप फिल्में | Kangana Ranaut 20 Flop Movies

केआरके यानी कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, '' यह हैं कंगना रनौत की 20 डिजास्टर फिल्में. लिस्ट में पहला नाम वो लम्हें-फ्लॉप, शाकालाका बूम- फ्लॉप, नॉक आउट-फ्लॉप, नो प्रॉब्लम- फ्लॉप, गेम- फ्लॉप, रास्कल्स-फ्लॉप, तेज- फ्लॉप, रज्जो- फ्लॉप, उंगली- फ्लॉप, रंगून फ्लॉप, कट्टी बट्टी-फ्लॉप, सिमरन- फ्लॉप, जजमेंटल-फ्लॉप, थलाइवी- फ्लॉप, धाकड़- फ्लॉप, पंगा- फ्लॉप, तेजस- फ्लॉप और आई लव एनवाई- फ्लॉप. ''

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अनुराग बासु की साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था. वहीं इसके बाद वह वो लम्हे और लाइफ इन अ मैट्रो से फैंस के दिलों में जगह बना पाई हैं. वहीं हाल ही में उनकी फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो ऑडियंस का खास ध्यान खींचते हुए नजर नहीं आ रही है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री