कंगना रनौत ने करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन पर जताया दुख, बताया- मुंह में मधुमक्खी जाने से हुई मौत

Kangana Ranaut on Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और बताया है कि उनका निधन मुंह में मधुमक्खी जाने से हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunjay Kapoor Death News: कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर जताया दुख
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया. 53 वर्षीय संजय की मौत पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इसे ‘दुखद' और ‘अविश्वसनीय' करार दिया है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'एक और अविश्वसनीय घटना में, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के पूर्व पति) पोलो मैदान पर थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई (हां, पोलो मैदान पर मधुमक्खी!). उसने उन्हें डंक मारा और उनकी सांस की नली अवरुद्ध हो गई. सांस लेने में असमर्थ होने के कारण उन्होंने खेल रोकने को कहा, लेकिन तुरंत ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. यह बेहद दुखद खबर है.'

संजय कपूर की शादी 2003 में अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुआ था. दोनों के दो बच्चे हैं समायरा और कियान हैं. 2014 में, करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी, और 2016 में उनका तलाक अंतिम रूप से पूरा हुआ. तलाक के बाद, संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजैरियस है. संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा.

संजय कपूर ऑटोमोटिव उद्योग में एक जाना-माना नाम थे और उनकी अचानक मृत्यु ने उद्योग जगत में भी शोक की लहर दौड़ा दी है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 3 की शालिनी ने संजय के निधन पर शोक जताया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया. शालिनी ने कहा, 'संजय की मौत की खबर बहुत दुखद और चौंकाने वाली है. यह हमें एहसास कराता है कि हमारा जीवन और वो सब कुछ जो हम गंभीरता से लेते हैं, कितना नाजुक है. एक पल में सब खत्म हो जाता है.'

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से मचा कोहराम, अब तक 340 से ज्यादा लोगों की हुई मौत