सिनेमा का सुपस्टार है यह बच्चा, 7 फिल्में ऑस्कर के लिए हो चुकी हैं नामांकित, 2 शादियों और 2 अफेयर के बाद भी है तन्हा

फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज 70 की उम्र में भी बतौर लीड एक्टर काम करता है. कभी इसने अपनी फिल्म में शाहरुख खान को रोल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
6 दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहा ये सुपरस्टार, आज भी निभाता है लीड रोल
नई दिल्ली:

आज साउथ सिनेमा का सुपरस्टार तस्वीर में दिख रहा ये नन्हा बालक कोई साधारण बच्चा नहीं है, बल्कि इसने अपनी फिल्म में कभी शाहरुख खान को रोल दिया था. यह बच्चा 6 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में जुड़ा है. बतौर चाइल्ड स्टार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इस साधारण से बच्चे ने तमिल, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, कन्नड और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. यह आज 70 साल का है और बतौर लीड एक्टर फिल्में कर रहा है. हाल ही में इसकी नई फिल्म रिलीज हुई है. क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए.. अगर नहीं तो स्टोरी में आगे पढ़िए आखिर कौन है साउथ सुपरस्टार..

कौन है चाइल्ड स्टार?
इस बच्चे का जन्म 7 नवंबर 1954 को चेन्नई के परमकुडी में हुआ था. यह बच्चा आज ना सिर्फ एक्टर बल्कि लेखक, डायरेक्टर, सिंगर, स्क्रीनराइटर, कोरियोग्राफर और तो और मेकअप आर्टिस्ट भी है. यह मल्टी टैलेंटेड बच्चा कोई और नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार कमल हासन हैं. कमल जब 6 साल के थे तो उन्हें डेब्यू फिल्म कालातुर कन्नम्मा से बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. इसके अलावा वह पद्मश्री (1990), पद्मभूषण (2014) और साल 2016 में Ordre des Arts et des Lettres से भी नवाजे जा चुके हैं. एक्टर को 15वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था. उनकी झोली में 116 सम्मान और अवार्ड्स हैं. बता दें, कमल हासन ने फिल्म हे राम में शाहरुख को रोल दिया था.

एक्टर की पर्सनल लाइफ
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बतौर लीड एक्टर डेब्यू फिल्म अपूर्वा रागांगल से उनका नाम एक्ट्रेस श्रीविद्दा संग जुड़ा था, लेकिन दोनों जल्द ही अलग हो गए. साल 1978 में कमल की मुलाकात डांसर वाणी गणपति से हुई और दोनों ने उसी साल शादी रचा ली. कमल की पहली शादी 10 साल बाद ही टूट गई. इसकी वजह मानी जाती हैं एक्ट्रेस सारिका. जब कमल का नाम सारिका संग जुड़ने लगा तो वाणी ने एक्टर से अलग होने का फैसला लिया. साल 1988 में कमल-वाणी का तलाक हो गया. साल 1988 में ही कमल-सारिका की शादी हुई. सारिका शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. दूसरी शादी से कमल की दो बेटी हुईं श्रुति हासन और अक्षरा हासन. साल 2004 में कमल-सारिका के रास्ते भी अलग हो गये. सारिका से तलाक के बाद कमल एक्ट्रेस गौतमी संग 13 साल लिव-इन में रहे और फिर दोनों अलग हो गए.

ऑस्कर के लिए जा चुकी हैं ये फिल्में 
हे राम
इंडियन
कुरुथिपुनल
थेयर मगन
नागयन 
सागर
स्वाति मुत्यम



 

Featured Video Of The Day
Nehal Modi Arrested: Nirav Modi का भाई नेहल मोदी America में गिरफ्तार | Breaking News | NDTV India