Kalki 2898 AD First Weekend Collection: चार दिनों में कल्कि 2898एडी की रफ्तार हुई तेज, पहले वीकेंड पर कमाई देख रह जाएंगे हैरान

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: प्रभास की कल्कि 2898एडी का पहला वीकेंड कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि बजट के आधे से ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: कल्कि 2898एडी बॉक्स ऑफिस डे 4
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी की कल्कि 2898एडी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. जहां फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करते हुए कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ा था तो वहीं अपने पहले वीकेंड कलेक्शन के साथ फिल्म ने बजट की आधी से ज्यादा कमाई दुनियाभर में अपने नाम कर ली है. इसी के चलते अब देखना होगा कि वीकेंड के बाद वीकडेज में कल्कि 2898 एडी की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बनी रहती है या पांचवे दिन यह धड़ाम से गिर जाती है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकडों के अनुसार, कल्कि 2898एडी ने पहले वीकेंड पर 302 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसमें तेलुगू में 162.1 करोड़, तमिल में 18.3 करोड़, हिंदी में 110.5 करोड़, कन्नड़ में 1.8 करोड़ और मलयालम में 9.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइढ आंकड़ा 400 करोड़ पार जा पहुंचा है. 

चार दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 57.6 करोड़ कलेक्शन रहा. तीसरे दिन यह आंकड़ा 64.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं चौथे दिन कलेक्शन  85 करोड़ पर जा पहुंचा है. इसके चलते अब देखना होगा कि नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट की गई ये साइंस फिक्शन मूवी पहले वीकेंड के बाद कितना कमाती है. 

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म में दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और राम गोपाल वर्मा का कैमियो है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी