Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13: 900 करोड़ पार करने वाली फिल्म बनी कल्कि 2898एडी, 13वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13: कल्कि 2898 के हैवी बजट का कलेक्शन मेकर्स को हासिल हो गया है. जबकि कमाई लगातार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13: कल्कि 2898 एडी कलेक्शन डे 13
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13: कल्कि 2898 कैसी है? कल्कि फिल्म का पूरा नाम क्या है? कल्कि का रिव्यू कैसा है? कल्कि का बजट कितना है? कल्कि का कलेक्शन कितना है? कल्कि किसकी कहानी है? इन सब सवालों के बीच 600 करोड़ वाले बजट और ढेर सारे कैमियो वाली कल्कि 2898एडी की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां फैंस कल्कि 2898एडी के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं फैंस देखना चाहते हैं कि पहला पार्ट कितनी कमाई अपने नाम करेगा. इसी बीच 13 दिनों में कल्कि 2898 एडी ने 900 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 500 करोड़ से आगे बढ़ चुका है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कल्कि 2898एडी ने 9 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. जबकि इसके बाद भारत में आंकड़ा 529.45 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें तेलुगू 250.25 करोड़, तमिल 31 करोड़, हिंदी 224.65 करोड़, कन्नड़ 4.25 करोड़ और मलयालम 19.3 करोड़ हासिल किया गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 900 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिसके बाद कल्कि 10वीं ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसने यह आंकड़ा पार किया है. 

टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों के दूसरे मंगलवार के परफॉर्मेंस की तुलना में कल्कि 2898 एडी की कमाई हालांकि कम है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, दंगल, 2,070.3 करोड़ के जीबीओसी के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अबतक है. इसके बाद बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, आरआरआर, केजीएफ: चैप्टर 2 और फिर जवान आते हैं. 

Advertisement

12 दिनों में कमाई का आंकड़ा देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.25 करोड़, आठवें दिन 22.4 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसके बाद पहले हफ्ते 414.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. जबकि नौंवे दिन 16.7 करोड़, दसवें दिन 34.15 करोड़, 11वें दिन 44.35 करोड़, 12वें दिन 10.4 करोड़ कलेक्शन रहा. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज Supreme Court में सुनवाई